ETV Bharat / state

सिवान में सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत, देने वाले थे इंटर की परीक्षा

author img

By

Published : Jan 24, 2022, 11:28 AM IST

सिवान में एक सड़क हादसे में दो छात्रों की मौत (two died in siwan) हो गयी. एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. तीनों इस बार इंटर की परीक्षा देने वाले थे. वे गोपालगंज में परीक्षा सेंटर के पास मकान देखकर लौट रहे थे. उसी समय एक पिकअप वैन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. पढ़ें पूरी खबर.

road accident in siwan
road accident in siwan

सिवान: सिवान में रविवार की रात एक सड़क हादसे में इंटर के दो छात्रों की मौत (two students died in road accident in siwan) हो गई है जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. यह सड़क हादसा (road accident in siwan) सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला के समीप हुआ. एक पिकअप ने बाइक सवार तीन छात्रों को कुचल डाला. इसमें 2 छात्रों की मौत हो गई. वहीं, एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया.



मृतक की पहचान गोपालगंज जिला के मांझा थाना थाना क्षेत्र के धर्म परसा गांव निवासी संजीत मांझी और मिथिलेश कुमार साह के रूप में की गई है. वहीं, मांझा गांव निवासी दीपू कुमार यादव घायल हो गया है. बताया जाता है कि ये तीनों इंटर की परीक्षा देने वाले थे. इनकी परीक्षा गोपालगंज जिला के हथुआ में होनी थी. जहां ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर इंटर की परीक्षा के लिए हथुआ में मकान देखने के लिए गए हुए थे.

ये भी पढ़ें: जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग

वापसी के दौरान बड़हरिया थाना क्षेत्र के छक्का टोला के समीप एक पिकअप ने इनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग तीनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले गये जहां संजीत माझी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मिथिलेश कुमार साह और दीपू कुमार यादव की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया. घायलों के परिजन दोनों को गोरखपुर में इलाज के लिए ले गए. जहां मिथिलेश कुमार साह की इलाज के क्रम में मौत हो गई. वहीं, दीपू कुमार यादव की हालत गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें: ज्वेलरी शॉप लूटकांड केस में सिवान पुलिस को मिली सफलता, यूपी के दो मास्टरमाइंड अपराधी गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.