सिवान में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 3:16 PM IST

सड़क हादसा

सिवान में भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. घायलों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं, तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है.

सिवानः बिहार के सिवान में भीषण सड़क (Road Accident In Siwan) हादसा हुआ. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना हसनपुरा थाना क्षेत्र (Hasanpura police station) के राजनपुरा लंगड़ा मोड़ के पास की है. जहां जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर हो गई. कुछ घायलों को स्थानीय निजी अस्पताल में और कुछ को सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि सभी लोग समेंहदार मन्दिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

ये भी पढ़ेंः Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका


तेज रफ्तार जीप जेसीबी से टकराईः बताया जाता है कि हसनपुरा थाना क्षेत्र के सहूली निवासी एक जीप से मेंहदार मन्दिर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. तभी रजनपूरा गांव और लंगड़ा मोड़ के समीप खेत से जेसीबी चालक ने तेज रफ्तार में वाहन को सड़क पर चढ़ा दिया. खेत के अंदर काम में लगी जेसीबी सड़क पर आने के बाद तेज रफ्तार जीप से टक्करा गई. जिसके बाद वहां पर चीख पुकार मच गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, जीप में सवार सभी लोग रोड पर फेंका गए और बुरी तरह घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत

मामले की जांच में जुटी पुलिसः मिली सूचना के अनुसार घायलों में बच्चे, बूढ़े और महिलाएं भी शामिल हैं. दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है. आधा दर्जन लोग अभी घायल हैं. गांव वालों ने आनन फानन में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार केंद्र पहुंचाया. वहीं, कुछ घायलों का सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.