अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत

अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से एक ही परिवार के 12 लोग घायल, एक की मौत
भागलपुर के नवगछिया में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth Died In Road accident in Naugachia) हो गई. जबकि एक ही परिवार के 12 लोग गंभीर रूप घायल हो गए हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से यह घटना घटी. पढ़ें पूरी खबर..
भागलपुर (नवगछिया): बिहार के भागलपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नवगछिया में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Nawagachia) में लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला जिले के खरीक थाना (Naugachia Kharik Police Station) क्षेत्र अंतर्गत खरीक चौक स्थित ढाबे के पास का है. यहां तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गई. जिसमें एक ही परिवार के दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जबिक एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें - शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार 3 युवकों को बेकाबू ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
पिकअप वैन पलटने से एक की मौत: मृतक की पहचान गोपाल ऋषिदेव पिता संतु ऋषिदेव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को खरीक चौक से थोड़ी दूरी पर ढाबे के करीब एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलट गई. पिकअप में एक ही परिवार के 12 से अधिक लोग सवार थे. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबिक बाकि लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी. आनन-फानन में लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.
यह भी पढ़ें - गया में सड़क हादसा: अनियंत्रित कार की चपेट में आने से शख्स की मौत, चालक घायल
करीब 12 घायलों को किया गया रेफर: सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खरीक पुलिस के प्रशिक्षु दारोगा सूबेदार पासवान ने शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों को इस घटना से अवगत कराया. घटना की सूचना के बाद से गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां उसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है. वहीं, सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करवाया कर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें - रोहतास में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने फूंका ट्रक
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
