ETV Bharat / state

सिवान में शराब के खिलाफ छापा मारने गई पुलिस बैरंग लौटी, महिलाओं ने टीम को घेरा

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 8:12 PM IST

सिवान में शराब की सूचना मिलने पर दरौली पुलिस ने एक घर में छापा मारा (Darauli Police Raid in Siwan), लेकिन पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौट गई. जिसके बाद घरवालों ने जमकर हंगामा किया. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Police raid against Liquor in Siwan
Police raid against Liquor in Siwan

सिवान: बिहार के सिवान में पुलिस की फजीहत (Police raid against Liquor in Siwan) हुई है. दरअसल, जिले के दरौली थाना इलाके के बलुआ मठिया गांव निवासी मोतीचंद भगत के घर पर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को छापा मारा था. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि मोतीचंद भगत के यहां शराब की खेप रखी गई है, जिस पर पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को मौके से कुछ नहीं मिला और खाली हाथ लौट गई. इस दौरान परिजनों ने पुलिस का जमकर विरोध किया.

ये भी पढ़ें- बिहार में शराब तस्करी: दरभंगा में शराब लदा वाहन तालाब में पलटा, रस्सी से बांधकर पुलिस ले गई साथ

दरौली पुलिस और पटना से आई मद्य निषेध की टीम को जब मोतीचंद के घर शराब नहीं मिली थी. तब घर वालों ने पुलिस का विरोध करना शुरू कर दिया. यहां तक कि विरोध देखने के बाद पुलिस ने वहां से निकलने में ही अपनी भलाई समझी. जिसका लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जब शराब नहीं मिली है, वहां की महिलाओं से पुलिस की कहासुनी हो रही है. खुलेआम उस वीडियो में यब सुनने को मिल रहा है कि कैसे आप छापा मार दिए. किसी के घर मे जबरदस्ती घुस जाएंगे. अंत में पुलिस जब जा रही है तो एक युवक ने पुलिस को भद्दी-भद्दी गाली भी दी. जिसकी वीडियो वायरल हो रहा है.

''पुलिस हम लोगों को बहुत परेशान कर रही है. इसके पूर्व करीब एक साल पहले भी मेरे घर पर छापेमारी की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था और आज फिर छापेमारी की कुछ भी नहीं मिला. हम लोगों को पुलिस झूठे मुकदमे में कभी भी फंसा सकती है.''- अमित कुमार, मोतीचंद भगत के लड़के

इस संबंध में दरौली के थानाध्यक्ष रितेश मंडल (Darauli SHO Ritesh Mandal) ने बताया कि पटना से आई मद्य निषेध की टीम, एसआईटी की टीम और दरौली थाने की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की थी, लेकिन शराब नहीं मिली. उन्होंने कहा कि ये सभी शराब कारोबारी हैं और इन लोगों का आपराधिक इतिहास भी रहा है. छापेमारी के दौरान लोगों ने दरौली थाना के चौकीदार के साथ दुर्व्यवहार किया है. इस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सवाल यह है कि आखिरकार जब शराब मिली ही नहीं है तो फिर पुलिस ने कैसे छापा मार दिया. क्या, पुलिस को सूचना गलत दी है या फिर किसी तरह की कोई व्यक्तिगत दुश्मनी निभाई गई. यह जांच का विषय है. इस पर वरीय पुलिस अधिकारी को जांच करना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सकें. वहीं, परिजनों ने कहा कि पुलिस गलत मामले में फंसाना चाहती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated :Feb 26, 2022, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.