सिवान में सुबह-सुबह अपराधियों का तांडव, गोली मारकर चिमनी मालिक की हत्या
Updated on: May 9, 2022, 11:40 AM IST

सिवान में सुबह-सुबह अपराधियों का तांडव, गोली मारकर चिमनी मालिक की हत्या
Updated on: May 9, 2022, 11:40 AM IST
सिवान में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या (Murder In Siwan) कर दी गई है. घटना जिले के नौतन थाना क्षेत्र की है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..
सिवान: बिहार के सिवान में अपराध (Crime In Siwan) की घटनाएं लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव की है. जहां गांव के चिमनी के समीप दो की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर
गोली मारकर हत्या: मृतक व्यक्ति की पहचान गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी चिमनी मालिक देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवेंद्र सिंह कहीं जा रहे थे. इसी दौरान नरकटिया गांव में स्थित चिमनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने अचानक से फायरिंग कर दिया. इस घटना में देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौक से फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Murder In Purnea: महिला की गला रेतकर हत्या, 20 दिन पूर्व सास को उतारा मौत के घाट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
