मोतिहारी में दिनदहाड़े ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, 17 साल पहले मुखिया पिता और भाई का हुआ था मर्डर

author img

By

Published : May 4, 2022, 12:29 PM IST

Updated : May 4, 2022, 1:00 PM IST

thekedar shot dead in Motihari

बिहार के पूर्वी चंपारण (Crime In East Champaran ) में अपराध और अपराधी आउट ऑफ कंट्रोल हो गए हैं. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार को गोलियों से भून दिया. दिनदहाड़े हत्या से आक्रोशित लोग हॉस्पिटल चौक पर जमकर हंगामा कर रहे हैं.

मोतिहारी: जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बड़ी -बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला नगर थाना क्षेत्र ( Murder In City Police Station Area Motihari ) से सामने आया है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के व्यस्तम गायत्री मंदिर के पास ठेकेदार को गोलियों (Firing In Motihari) से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक की पहचान कोटवा थाना क्षेत्र (Kotwa police station area ) के कोटवा बाबू टोला के रहने वाले कुणाल सिंह के रूप में हुई है.

पढ़ें: Murder In Purnea: महिला की गला रेतकर हत्या, 20 दिन पूर्व सास को उतारा मौत के घाट

ठेकेदार की गोली मारकर हत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुणाल सिंह गायत्री नगर स्थित अपने घर से बाजार की तरफ बाइक से निकल रहे थे. उसी दौरान गायत्री मंदिर के पास अज्ञात अपराधियों ने कुणाल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे कुणाल की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हॉस्पिटल चौक पर शव रखकर जाम कर दिया. घटना के दो घंटे बाद तक पुलिस के नहीं पहुंचने से लोगों का सब्र का बांध टूट गया. आक्रोशित लगातार सड़क जाम कर हंगामा करते रहे.

लोगों ने किया हंगामा और आगजनी: लोगों के आक्रोश को देख पुलिस मौके पर पहुंचने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. काफी देर बाद मुफ्फसिल और छतौनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. आक्रोशितों ने मौके से पुलिस को खदेड़ दिया. हॉस्पिटल चौक पर जमकर हंगामा किया जाता रहा. फिलहाल मौके पर पुलिस लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है.

पिता और भाई की भी हो चुकी है हत्या: बता दें कि मृतक कुणाल सिंह के पिता नरेंद्र सिंह और उनके छोटे भाई की अगस्त 2005 में अपराधियों ने कोटवा कदम चौक के निकट हत्या कर दी थी. दोनों पिता पुत्र कोटवा से अपने घर लौट रहे थे. जिस समय नरेंद्र सिंह की हत्या हुई, उस समय वह अपने पंचायत के मुखिया थे. अब कुणाल की हत्या (murder of son of former mukhiya in motihari ) के बाद लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया है. आक्रोशित हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

पढ़ें: सनकी पति ने तीसरी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला, पहले भी कर चुका है दो पत्नी की हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :May 4, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.