ETV Bharat / state

सिवान में मासूम की गला रेतकर हत्या, बांसवारी से शव बरामद

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 1:54 PM IST

सिवान में बच्चे की गला रेतकर (Crime in Siwan) लाश को गांव के ही पास के बांसवारी में फेंक दिया गया. मासूम कक्षा तीन में पढ़ने वाला बताया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

गला रेतकर हत्या
गला रेतकर हत्या

सिवान: बिहार के सिवान में मासूम की गला रेतकर हत्या (Murder In Siwan) कर दी गई. बताया जाता है कि मासूम बीते शनिवार को करीब 1 बजे खेलने के लिए घर से निकला था. उसी समय से गायब बच्चे का कोई पता नहीं चल रहा था. आज सुबह गांव के पास के ही डुमरा-पचपोखरिया के पास बांसवारी में मासूम का शव देखा गया. मासूम के शव मिलते ही यह खबर पूरे गांव में फैल गई. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन में जुटी है.


ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुरः नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली, देर रात घर के दरवाजे पर मारा

बांसवारी से मिला मासूम का शव: यह मामला सिवान के पचपोखरिया गांव का है. मृतक मासूम उसी गांव के निवासी बाबुजान का पुत्र सेराजुद्दीन (10 वर्ष) है. वो अपने घर से बाहर खेलने के लिए कल करीब एक बजे निकला था. जब वह बच्चा देर शाम होने के बाद भी नहीं पहुंचा, तब उसके परिवार वालों ने आसपास के लोगों और साथ में खेलने वाले बच्चों से पूछताछ की. जब मासूम सेराजुद्दीन के बारे में जानकारी नहीं मिली, फिर भी उसके परिवार वालों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज नहीं कराई. आज सुबह कुछ ग्रामीणों ने गांव में बांसवारी के पास शव को देखते ही पुलिस को इस बात की सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः बहन ने चचेरे भाई से शादी की थी, नाराज साले ने कर दी जीजा की हत्या

वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को देखा तो बच्चे के गले को रेता हुआ पाया. उसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिवान भेज दिया है. जिसके बाद थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं. उन्होंने आगे बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी भी तरह का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.