ETV Bharat / state

सिवान में ससुराल आये व्यक्ति को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

author img

By

Published : May 27, 2022, 8:52 AM IST

सिवान के रौजा टोला गांव (Rauja Tola Village) में ससुराल आए एक व्यक्ति को गोली मार दी गई, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया, जहां जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.

व्यक्ति को मारी गोली
व्यक्ति को मारी गोली

सिवानः बिहार के सिवान में बेखौफ अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल सवार को गोली (Man Shot In Siwan) मारी दी. घटना तब हुई जब व्यक्ति अपने सुसराल से घर वापस जा रहा था. घटना के बाद आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर दिया गया. घटना एमच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र (Hasanpura Police Station) के रौजा टोला गांव की है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने चलाई गोली, 4 लोग जख्मी

बेखौफ अपराधियों ने दिया घटना को अंजामः बताया जाता है कि बीती देर रात बेखौफ अपराधियों ने एमच नगर हसनपुरा में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. घटना के सम्बंध में बताया जात है कि मुन्ना खान पिता कय्यूम खान बीती रात अपने ससुराल एमच नगर हसनपुरा में आये थे, परिवार से मिलकर देर रात अकेले मोटरसाइकिल से अपने घर रघुनाथपुर के पंजवार जा रहे थे. तभी रौजा टोला के पास दो की संखया में मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गाड़ी रोकने को कहा. मुन्ना खान अभी रुकने की सोच ही रहे थे तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, मुन्ना खान वहीं गिर गए. उसके बाद अपराधी हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. इधर आते जाते लोगों ने जब घायल को देखा तो इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया.


ये भी पढ़ेंः सिवान में शराब तस्करों ने ली दारोगा की जान, ASI को कार से कुचला

एमएच नगर हसनपुरा बना अपराधियों का गढ़ः आपको बता दें कि इस व्यक्ति को उसी जगह गोली मारी गई है, जहां बुधवार को शराब माफियाओं ने एक एएसआई को गाड़ी रोकने पर कुचल कर मार डाला था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. स्थानीय लोगों की माने तो हसनपुरा अब अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है. घटना के बाद लोगों ने बताया कि लोग अब इस रास्ते से रात का सफर करने से बच रहे हैं. एक डर बना हुआ है कि कब किसके साथ गोलीबारी या लूट जैसी घटना हो जाए.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में रोष व्याप्त है. फिलहाल डॉक्टरों ने व्यक्ति की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उधर गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद एमच नगर हसनपुरा थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.