ETV Bharat / state

जमीन विवाद के चलते रिटायर्ड फौजी पिता को बेटे ने मार डाला, अस्पताल में मौत

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 9:55 PM IST

सीवान : आर्मी जवान बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता को मार डाला
सीवान : आर्मी जवान बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता को मार डाला

सिवान में आर्मी जवान बेटे ने 60 वर्षीय रिटायर्ड फौजी की हत्या (Retired soldier killed) कर दी. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है. घटना गुठनी थाना क्षेत्र के कोढवलिया गांव की है. परिजनों ने 6 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान: बिहार के सिवान में (murder in siwan) बेटे ने रिटायर्ड फौजी पिता की हत्या कर दी. बाप-बेटे में जमीन विवाद (Fight between father and son in Siwan) को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में रिटायर्ड फौजी समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में आसपास के लोगों ने इलाज हेतु यूपी के देवरिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान 60 वर्षीय अवध नरेश नाथ तिवारी की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : सिवान में एक घंटे के भीतर दो सड़क हादसे, 2 लोगों की गयी जान

इलाज के दौरान मौत : घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास तिवारी जो आर्मी का जवान है. उसकी प्रॉपर्टी को लेकर शुरू हुई. अपने रिटायर्ड पिता से बहस हो गई. जिसके बाद फौजी पिता की जमकर पिटाई कर दी. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक अवध नरेश नाथ तिवारी खून से लथपथ हालत में गम्भीर रूप से घायल थे. आनन फानन में आसपास के लोगों ने इलाज हेतु यूपी के देवरिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं घटना में आग्रेय नाथ तिवारी और प्रभावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.


परिजनों ने थाने में दिया आवेदन: परिवारिक विवाद में हुई मारपीट में कोढवलिया गांव निवासी अवध नरेश नाथ तिवारी की मौत हो गई. परिजनों ने थाने में आवेदन देकर छह लोगों को नामजद किया है. जिसमे दरौली थाना क्षेत्र के रामपुनक गांव निवासी शम्भू पांडेय, सरहरवा गांव निवासी पवन सिंह, अनुराधा कुमारी, (कांस्टेबल बिहार पुलिस) थाना क्षेत्र के कोढवलिया गांव निवासी उत्तम नाथ तिवारी, विकास नाथ तिवारी फौजी और हेमा देवी को नामजद किया गया है.

ये भी पढ़ें : सिवान में कोहरे के कारण पेड़ से टकराई कार, एक महिला की मौत, कई लोग घायल


"परिजनों के तरफ से लिखित शिकायत मिली है. मृतक के सब से छोटे पुत्र ने शिकायत दर्ज कराई है. लिखित शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया जाएगा." -थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.