ETV Bharat / state

सिवान में नवजात की मौत के बाद परिजनों ने काटा बवाल, प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 11:24 AM IST

सिवान में प्रसूता को गलत इंजेक्शन लगाकर डिलीवरी किया गया. जिसके बाद नवजात की मौत हो गई. नवजात बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. पढ़ें पूरी खबरें..

सिवान में प्रसूता को गलत इंजेक्शन
सिवान में प्रसूता को गलत इंजेक्शन

सिवान: बिहार के सिवान में गलत इंजेक्शन लगाने से नवजात बच्चे की मौत (Newborn Baby Died In Siwan) हो गई. नगर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाकर डिलीवरी करवाने के बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढे़ं- वैशाली: निजी अस्पताल में मौत पर हंगामा, लापरवाही का आरोप

गलत इंजेक्शन लगाकर डिलीवरी कराने से शिशु की मौत: यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां दक्षिणी टोला निवासी सबीना खातून ने बताया कि उसकी छोटी बहन का डिलीवरी करवाना था. जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा था. जिसके बाद डिलीवरी के दिन शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने सबकुछ सही बताते हुए प्रसूता को एडमिट कर दिया. फिर बाद में बताया कि मरीज का ऑपरेशन करना होगा.

अस्पताल के डॉक्टरों ने प्रसूता के परिजनों से बाहर से इंजेक्शन मंगवाया और प्रसूता को लगा दिया (Wrong Injection To Maternity In Siwan). जिसके बाद प्रसूता की तबीयत बिगड़ने लगी. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने सुई देने के बाद बताया कि धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा. जब डिलीवरी कराने के लिए प्रसूता को ऑपेरशन रूम में लेकर गये तब मरीज को नार्मल डिलीवरी से ही बच्चे का जन्म हुआ.

बच्चे का जन्म होने के बाद ही डॉक्टरों ने बताया कि इस बच्चे को कहीं शिशु केयर क्लीनिक में एडमिट कराइए क्योंकि इस बच्चे का जन्म उल्टा हुआ है. जिसके बाद डॉक्टर एनएसयूआई में बच्चे को लेकर गए और परिजनों को बताया कि हर्ट काम नहीं कर रहा है. हमलोगों ने काफी प्रयास किया लेकिन बच्चे को बचा नहीं पाये. जिसके बाद परिजन भड़क गए और जमकर बवाल काटा. पीड़िता का नाम सायना खातुन जो नगर थाना क्षेत्र के दखिन टोला निवासी है.

"डॉक्टरों ने बाहर से 160 रूपया में कोई इंजेक्शन मंगवाया और प्रसूता को दे दिया. उसके बाद बच्चे का जन्म हुआ फिर डॉक्टरों ने बताया कि शिशु का ह्रदय काम नहीं कर रहा है. जिसके बाद अस्पताल के चाइल्ड केयर सेंटर में लाया गया. जहां उस बच्चे की मौत हो गई"- सायना की बहन

एनएसयूआई में ड्यूटी ओर तैनात कर्मी ने बताया कि जब बच्चे को परिजन लेकर आये तो डॉक्टर उमेश गुप्ता ने देखा कि धड़कन नहीं चल रहा है. डॉक्टर उमेश की टीम ने बताया कि यहां आने से पहले बच्चा मरा हुआ था. परिजनों के बवाल के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.