ETV Bharat / state

इंदिरा गांधी की जयंतीः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, अस्पताल में मरीजों के बीच बांटे फल

author img

By

Published : Nov 19, 2021, 5:10 PM IST

मरीजों के बीच फल बांटते युवा कांग्रेस नेता
मरीजों के बीच फल बांटते युवा कांग्रेस नेता

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती को कांग्रेस के कार्यकर्ता अलग-अलग अंदाज में मना रहे हैं. सीतामढ़ी में अस्पताल में मरीजों के बीच फल का वितरण कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आयरन लेडी को याद किया. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी: देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती (Indira Gandhi Birth Anniversary) पर कांग्रेसी नेता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. सीतामढ़ी में भी आयरन लेडी (Iron Lady) को जिला युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नमन किया. इस मौके पर जिला अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- भारत की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी कहलाती हैं 'ऑयरन लेडी', जानिए क्यों

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष शम्स शाहनवाज ने कहा कि इंदिरा जी ने धर्मनिरपेक्षता व समानता के आधार पर भारत को विश्व में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित किया. बैंकों और तेल कंपनियों का राष्ट्रीयकरण के साथ ही उन्होंने कई अन्य प्रभावशाली कार्य किए. इनमें समानता का सपना छिपा था.

मरीजों के बीच फल बांटकर युवा कांग्रेस के नेताओं ने इंदिया गांधी को दी श्रद्धांजलि

इंदिरा जी ने गरीबी हटाओ और 20 सूत्रीय कार्यक्रम के माध्यम से देश के सामाजिक, आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने का काम किया. शम्स ने कहा कि उनके शासनकाल में महिलाओं को बराबरी का हक मिला. खेतिहर महिला मजदूरों को पुरुषों के बराबर मजदूरी का कानून बना. कृषि क्षेत्र में ‘हरित क्रांति’ का सूत्रपात हुआ. इंदिरा जी ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को यह आभास कराया कि भारत के वैज्ञानिक तकनीक के किसी मामले में पीछे नहीं है.

इसे भी पढ़ें- चिराग पासवान की पार्टी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का किया स्वागत, PM मोदी को दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.