ETV Bharat / state

पत्नी ने 'आमलेट' बनाने से किया इंकार तो पति ने हत्या कर डेड बॉडी को छत के हुक से लटकाया

author img

By

Published : Feb 18, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Feb 19, 2022, 2:27 PM IST

सीतामढ़ी में आमलेट बनाने से इनकार करने पर पत्नी की हत्या करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. पत्नी ने आमलेट नहीं बनाने और शराब पीने से मना करने पर एक शराबी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या (Women Killed In Sitamarhi) कर दी है. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पढ़िए पूरी खबर..

अंडा नहीं बनाने पर शराबी ने पत्नी की हत्या की
अंडा नहीं बनाने पर शराबी ने पत्नी की हत्या की

सीतामढ़ी: बिहार में शराबबंदी कानून लागू (Liquor Ban In Bihar) होने के बावजूद आए दिन शराब से जुड़ी घटनाएं सामने आते रहती है. सीतामढ़ी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर उसके शरीर को छत के हुक से लटका (Wife murder due to omelette in Sitamarhi) दिया. दरअसल, शख्स ने अपनी पत्नी से आमलेट बनाने के लिए कहा लेकिन जब उसने आमलेट बनाने से इनकार कर दिया था, इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पति से शराब पीने से भी मना किया, जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime: पहले स्वर्ण व्यवसायी को बनाया निशाना.. अब उसी इलाके में रिटायर्ड जवान से लूट

घटना की सूचना मिलते ही सहियारा थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है. मृतक की पहचान सेवानिवृत्त दारोगा रामविनय सिंह के पुत्र अजित सिंह की 30 वर्षीय पत्नी नीतू देवी के रूप में की गई. आरोपी के पिता की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष के साथ अवर्निरीक्षक पीएन सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया है.

आरोपी की पहचान सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर राम विनय सिंह के बेटे अजीत सिंह के रूप में हुई है. राम विनय के बयान के आधार पर सीतामढ़ी पुलिस ने उसके बेटे अजीत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. ये घटना गुरुवार देर रात सहियारा थाना क्षेत्र के बेलही जय राम गांव की है. हालांकि आरोपी फिलहाल फरार है.

आमलेट बनाने से मना करने पर पत्नी की हत्या : राम विनय सिंह ने कहा, 'मेरा बेटा शराबी है. वह गुरुवार शाम को शराब के नशे में घर आया था. उसने बाजार से अंडे भी खरीदे थे. हालांकि, जब उसने अपनी पत्नी नीतू सिंह (30) से आमलेट बनाने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. उसने कहा कि गुरुवार को रसोई में मांसाहारी भोजन नहीं बनाया जा सकता है. इसके कारण आपस में कहासुनी हो गई.'

''नीतू उसकी शराब पीने की आदत से नाराज थी. उसने पहले भी उसके शराब पीने का विरोध किया और गुरुवार को भी ऐसा ही किया. इससे अजीत को गुस्सा आ गया. उसने पहले बेडरूम के अंदर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की फिर उसका गला घोंट कर फांसी पर लटका दिया. कुछ देर बाद जब नीतू ने चिल्लाना बंद किया तो मुझे लगा कि वे कमरे के अंदर शांत हो गए हैं. लेकिन कुछ देर बाद अजीत कमरे से बाहर आया और वहां से भाग गया. जब मैं कमरे में पहुंचा, तो वह छत के हुक से लटकी हुई थी.'' - राम विनय सिंह, आरोपी के पिता

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को भी आरोपी अजित नशे में चूर होकर अंडा लेकर घर आया था. पति के हर दिन शराब पीने से नाराज पत्नी ने गुरुवार की वजह से आमलेट बनाने से इनकार कर दिया, इतना ही नहीं आरोपी की पत्नी ने उसे शराब पीने से भी मना किया, इससे नाराज पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

ग्रामीणों ने बताया कि बेलाहीजय राम गांव में शराबबंदी होने के बावजूद कई लोगों द्वारा चुलाई शराब का अवैध कारोबार किया जाता है. आरोपी अजित इसी शराब पीने का आदि हो चुका है. वहीं, मृत महिला के दो पुत्र और एक पुत्री हैं. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना की पुष्टि करते हुए थाना के अवर्निरीक्षक ने बताया कि, शव को देखने से प्रतीत होता है कि गला घोंटकर हत्या की गई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल, पीड़िता के ससुर के बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपी अब फरार है.

ये भी पढ़ें- नवादा में खौफनाक वारदात, महिला को डायन बताकर दबंगों ने जिंदा जलाया

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Feb 19, 2022, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.