ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में 8 महीने के बच्चे को महिला ने किया अगवा, पुलिस ने 4 घंटे में किया बरामद

author img

By

Published : Dec 16, 2021, 10:42 AM IST

सीतामढ़ी से 8 महीने के बच्चे (Kidnapping Of 8 Month Child) के अपहरण की खबर सामने आयी है. हालांकि, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 4 घंटे में ही बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

पुलिस ने 4 घंटे में अपहृत बच्चे को किया बरामद
पुलिस ने 4 घंटे में अपहृत बच्चे को किया बरामद

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में (Crime In Sitamarhi) आपसी विवाद में एक 8 महीने के बच्चे (Kidnapping Of 8 Month Child) का अपहरण करने की घटना सामने आयी है. बुधवार शाम सहियारा थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव में बच्चे के अपहरण के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी साहियारा थानाध्यक्ष राकेश रंजन को दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 घंटे में बच्चे को बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में पैक्स अध्यक्ष की गला रेतकर हत्या, घर के पास फेंका मिला शव

दरअसल, स्थानीय लोगों ने बताया कि, बुधवार शाम 5 से 6 बजे के बीच बच्चा अपने दरवाजे पर खेल रहा था. इसी दौरान महिला बच्चे को वहां से लेकर फरार हो गई. थाना अध्यक्ष राकेश रंजन ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को बच्चे के साथ रिगा थाना क्षेत्र के चोटाही से बरामद कर लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी हर किशोर राय ने बताया कि, सहियारा थाना क्षेत्र के बाघमारी गांव निवासी कृष्णानंद राय का 8 महीने का पुत्र बुधवार की देर शाम अपने दरवाजे पर खेल रहा था, इसी दौरान गांव की महिला रेखा देवी बच्चे को वहां से लेकर अपने नइहर चोटाही फरार हो गई. एसपी ने कहा कि, थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 घंटे के अंदर बच्चे बरामद कर लिया है, और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें- पटना में आज से सिटी बसों का सफर भी हुआ महंगा, जानें अब कितना देना होगा किराया

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि, बच्चे को बरामद कर उनके परिजन कृष्ण नंदन राय को सौंप दिया गया है. कृष्णनंदन के आवेदन पर ही अपहरण के मामले में महिला को जेल भेजा जा रहा है. गिरफ्तार महिला कृष्णनंदन राय की पड़ोसी है. आपसी विवाद को लेकर उसने बच्चे का अपहरण किया था. लेकिन समय रहते पुलिस ने बच्चे की बरामदगी कर ली है. वहीं, अपहरण के मामले में 4 घंटे के अंदर बच्चे की बरामदगी को लेकर जिले में थानाध्यक्ष राकेश रंजन की चर्चा हो रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.