सीतामढ़ी: घरेलू कलह में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:17 PM IST

महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

सीतामढ़ी में एक महिला ने खुदकुशी (Woman Committed Suicide in Sitamarhi) कर ली. मृत महिला के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृत महिला के ससुरालवाले घटना के बाद घर छोड़कर फरार हैं.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं परिवार से प्रताड़ित होकर महिलाएं आत्महत्याएं भी कर रही हैं. ताजा मामला बाजपट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां घर में फंदे से लटके नव विवाहित की लाश (Woman Dead Body Found in Sitamarhi) को देख मुहल्ले वाले दहशत में आ गए.

ये भी पढ़ें- जानिये बिहार के किस सरकारी कार्यालय में हेलमेट पहनकर कर्मचारी करते हैं काम

दरअसल मृतक महिला के ससुराल में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. दो-तीन से भी झगड़ा हो रहा था. शुक्रवार को महिला का शव फंदे से झूलता हुआ मिला. स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बाजपट्टी थाने की पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही बाजपट्टी पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. लाश को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गए हैं.

'हम अपनी पत्नी को घर में छोड़ कर बाहर शौच के लिये गए थे. लौट कर आए तो उसको फंदे में लटका देखे हैं.' - विनोद मुखिया, मृतक बबिता के पति

ये भी पढ़ें- दिल्लीवाली लालू की बहुरिया बनेंगी बिहार की नेता... राजश्री करेंगी राजनीति में एंट्री!

ग्रामीणों ने बताया कि सोनबरसा थाना के कचहरी पुर गांव निवासी राम पीड़ित मुखिया की पुत्री बबिता की शादी दो साल पहले बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बेलहिंया गांव निवासी राजेन्द्र मुखिया के पुत्र विनोद मुखिया से हुई थी. इस बीच शुक्रवार को घर में बबिता की लाश फंदे में झूलता दिखाई पड़ा. पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह आत्म हत्या है या हत्या. पुलिस बबिता के पति से पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Patna Metro Project: कैसे दौड़ेगी 2024 तक पटना में मेट्रो, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया नहीं हुई पूरी

ये भी पढ़ें- हो जाइये अलर्ट..... मास्क नहीं पहनने पर पटना में धावा दल वसूल रहा 50 रुपये जुर्माना

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.