जानिए बिहार के किस सरकारी कार्यालय में हेलमेट पहनकर कर्मचारी करते हैं काम

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 8:32 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:26 AM IST

Munger Transport Corporation office

वैसे तो कई सरकारी इमारतों की हालत खस्ता है, लेकिन मुंगेर में एक ऐसा सरकारी कार्यालय (Munger Transport Corporation office) है जहां कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं. वहां हमेशा किसी हादसे की आशंका बनी रहती है, लेकिन इस ओर संबंधित विभाग के बाबुओं की नजरें इनायत नहीं हो रही है.

मुंगेर: आमतौर पर लोग सड़कों पर बाइक चलाने के दौरान हेलमेट पहनते हैं और ऐसा नहीं करने पर उनका चालान कटता है, साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ता है. लेकिन मुंगेर जिला स्थित बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (Bihar State Road Transport Corporation) के कार्यालय में भी कर्मचारी हेलमेट पहनकर काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: मुंगेर प्रक्षेत्र के DIG ने जमुई सदर थाने का किया औचक निरीक्षण, पेंडिग केस निपटाने के दिए निर्देश

दरअसल, इस कार्यालय की छत की स्थिति काफी जर्जर (Poor Condition of Government Office in Munger) है. छत का टुकड़ा कब कहां गिर जाये, यह कोई नहीं कह सकता. इसके डर से यहां के कार्यालय कर्मी हेलमेट लगाकर कार्यालय में काम करते हैं. इस कार्यालय में अर्दली से लेकर अधीक्षक तक हेलमेट पहनकर ही काम करते हैं. वह भी पूरे 8 घंटे तक. आप समझ सकते हैं कि 8 घंटे अगर लोग हेलमेट पहनकर काम कर रहे हैं तो कितनी परेशानी होती होगी.

निगम के रोकड़पाल के पद पर कार्यरत निरंजन कुमार ने कहा कि 4 वर्षों से हम यहां कार्यरत हैं. छत से टुकड़ा टूटकर गिर पड़ता है. ये टुकड़े कहीं सिर पर ना गिर जाएं, इसलिए हेलमेट पहनकर काम करना मजबूरी है. कार्यालय सहायक चंदन कुमार का कहना है कि छत का टुकड़ा मेरे सिर पर कहीं गिर ना जाए, इसलिए हेलमेट पहनकर काम करते हैं. हेलमेट पहनकर काम करने में काफी परेशानी होती है. थोड़ी देर के लिए जब कार्यालय से बाहर निकलते हैं, तभी हेलमेट उतारते है. यहां सभी लोग हेलमेट पहन कर काम करते हैं.

देखें रिपोर्ट

1959 में बना है भवन
जानकारी देते हुए प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार यादव ने बताया कि 1959 में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रतिष्ठान कार्यालय का भवन बना था. लगभग 60 वर्ष हो गये लेकिन कभी भी इस भवन का रिपेयरिंग नहीं हुी. अब भवन की स्थिति ऐसी है कि कब गिर जाए, कुछ पता नहीं. छत के टुकड़े समय-समय पर गिरते रहते हैं. इसलिए यहां के कार्यालय के कर्मी हेलमेट पहनकर काम करते हैं. कर्मी क्या, मुझे भी कार्यालय में बैठते समय हेलमेट पहनना पड़ता है. इस कार्यालय में कुल 8 कर्मी कार्यरत हैं.

कई बार हुआ पत्राचार, परिणाम शून्य
प्रतिष्ठान अधीक्षक ने बताया कि भवन की रिपेयरिंग को लेकर कई बार विभाग को लिखित सूचना दी गयी है. कई वर्षों से पत्राचार कर रहे हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आता. 2020 में कुछ बातें हुई थीं लेकिन वह भी ढाक के तीन पात साबित हुए. अब तक कुछ नहीं हुआ. बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है.

ना तो बाथरूम में दरवाजा है ना कमरे में. भवन के किसी भी खिड़की में पल्ला नहीं है. पल्ला नहीं रहने के कारण ठंड के मौसम में सर्द हवाएं कर्मचारियों को काफी परेशान करती हैं. ठंड से बचने के लिए कर्मचारी खिड़की पर बोरा या चादर कील से अटका देते हैं.

बरसात में हाथ में छाता और सिर पर हेलमेट
बुकिंग क्लर्क दीपक ने बताया कि 2017 से वह इस कार्यालय में कार्य कर रहे हैं. 4 साल बीत गए, हेलमेट लगाकर ही काम करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी क्या, बरसात के समय में तो स्थिति और बुरी हो जाती है. जब छत से पानी टपकता है और कोई टुकड़ा गिरने का डर भी बना रहता है. सिर पर हेलमेट और एक हाथ से छाता पकड़कर काम करते हैं. बरसात में कमरे में ऐसा कोई स्थान नहीं जहां पानी नहीं गिरता हो. कागजात को पन्नी से ढककर किसी तरह सुरक्षित रखते हैं. हम लोग जान हथेली पर रखकर काम करने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: मुंगेर-खगड़िया रेल सह सड़क पुल का 25 दिसंबर को CM करेंगे उद्घाटन, पथ निर्माण मंत्री ने लिया जायजा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 18, 2021, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.