ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में स्कॉर्पियो ने 3 मजदूरों को रौंदा, 2 की घटना स्थल पर मौत, तीसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 9:58 AM IST

Workers Died
Workers Died

सीतामढ़ी में एक स्कार्पियो ने तीन मजदूरों को रौंद (Accident In Sitamarhi) डाला. 2 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि 1 मजदूर की मौत इलाज के दौरान हुई. फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. स्कॉर्पियो चालक वाहन समेत फरार बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां, तीन मजदूरों की मौत (Road Accident In Sitamarhi) सड़क हादसे में हो गई. स्कॉर्पियो सवार इतनी रफ्तार में था कि तीन लोगों को रौंद दिया. दो की ऑन स्पॉट मौत हो गई जबकि एक मजदूर की मौत इलाज के दौरान हुई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौरा गांव के पास हुआ.

ये भी पढ़ें - गया में अज्ञात महिला की सड़क हादसे में मौत से भड़के लोगों ने ट्रक फूंका, अब डेड बॉडी ढूंढ रही पुलिस


कैसे हुई घटना- घटना बीते सोमवार देर शाम करीब 8 बजे की है. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने तीनों मजदूरों को (Road Accident In Sitamarhi) टक्कर मारा. उसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जगदीशपुर थाना (Jagdishpur Police Station In Sitamarhi) को दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद तीनों मजदूरों के शव अपने कब्जे में ले लिया और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि तीनों मजदूर जगदीशपुर के कौरा मठिया से काम करके वापस दुल्हिनगंज अपने घर पैदल जा रहे थे. उसी समय अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें - बहन को खुद की शादी का निमंत्रण देने जा रहा था युवक, रास्ते में ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत

कैसे हुई मृतक की पहचान- स्थानीय लोगों के मुताबिक तीनों मजदूर सीतामढ़ी के बैरगनिया (Three Workers Died In Sitamarhi) के रहने वाले हैं. मजदूर के पास पहचान पत्र नहीं होने की वजह से पुलिस को शिनाख्त करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस घटना में जिनकी मौत हुई है, उन लोगों की पहचान इस प्रकार है. पहले मृतक की पहचान नूर मोहम्मद खान के रूप में हुई है. जिसके पिता सकुर खां हैं. दूसरे की पहचान जामदार महतो जिसके पिता लाल देव महतो हैं. वहीं तीसरे मजदूर नवल महतो जिसके पिता फेकन दास हैं, बैरगनिया के रहने वाले हैं. तीनों मृतक के घर की सारी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर थी. मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोने बिलखने लगे. मजदूरों की मौत की सूचना से गांव में मातम छा गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार (Police Station Head Sanjeev Kumar) के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वाहन चालक को जल्द ही पकड़ा जाएगा. मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.