ETV Bharat / state

समस्तीपुर: हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद अब सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

author img

By

Published : Oct 31, 2019, 8:21 AM IST

सदर अस्पताल में कर्मी नहीं होने की वजह से लोगों को पोस्टमार्टम में काफी दिक्कत हो रही थी. जिसे गुरुवार को डीएम ने कर्मी नियुक्त करने का निर्देश देकर खत्म कर दिया.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

समस्तीपुर: जिले के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर चल रहा हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार को डीएम के आने के बाद खत्म हुआ. अवैध उगाही और शव को बंधक बनाने के मामले में डीएम ने प्राइवेट पोस्टमार्टम कर्मी के पोस्टमार्टम करने पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या हो गई थी.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया दरभंगा
ताजा मामला दलसिंहसराय का है. जहां सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई थी. सदर अस्पताल में कर्मी नहीं होने की वजह से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेज दिया गया. लेकिन वहां भी पोस्टमार्टम नहीं होने से परिजन आक्रोशित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिलाधिकारी के कार्यालय में हंगामा करने लगे. जिसके बाद जिलाधिकारी रात में अपने अधिकारियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे.

सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या खत्म

डीएम ने अपनी देखरेख में करवाया पोस्टमार्टम
जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन और डिप्टी सुप्रीटेंडेंट को पोस्टमार्टमकर्मी की व्यवस्था के निर्देश दिए. सिविल सर्जन ने रोसड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र से अनुबंध पर कार्यरत फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया. उसके बाद डीएम ने अपनी देखरेख में शव का पोस्टमार्टम करवाया.

samastipur
सिविल सर्जन
Intro:समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम को लेकर चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामा आज डीएम के आने के बाद हुआ समाप्त। जानकारी के अनुसार अवैध उगाही एवं शव को बंधक बना लिए जाने के मामले पर डीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए प्राइवेट पोस्टमार्टम कर्मी को पोस्टमार्टम करने से रोक लगा दिया था। उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने दो कर्मी को पोस्टमार्टम कार्य के लिए लगाया था लेकिन उस दोनों के हाथ खड़े कर दिए जाने के बाद सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम की समस्या बन गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेजे जाने लगा लेकिन वहां भी पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण परिजन शव को लेकर दरभंगा समस्तीपुर भटकते नजर आए। वहीं ताजा मामला दलसिंहसराय का था जहां सड़क दुर्घटना में घायल मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा भेजा गया था। लेकिन वहां पोस्टमार्टम नहीं होने के बाद सब को लेकर परिजन समस्तीपुर पहुंचे और आक्रोशित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिलाधिकारी के कार्यालय में जाकर अपना आक्रोश व्यक्त करने लगे ।Body:उसके बाद जिलाधिकारी रात के अंधेरे में अपने अधिकारियों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर सिविल सर्जन और डिप्टी सुपरिटेंडेंट को पोस्टमार्टम कर्मी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने रोसरा उप स्वास्थ्य केंद्र से फॉरेंसिक एक्सपर्ट श्याम बिहारी शर्मा जो अनुबंध पर कार्यरत थे उन्हें बुलाया साथ ही मधुबनी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कर्मी के 2 पुत्र को बुलाया गया। उसके बाद डीएम अपनी देखरेख में 3 शवों का रात के अंधेरे में पोस्टमार्टम करवाया। Conclusion: इन तीनों कर्मियों से पोस्टमार्टम कराने का निर्देश जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को दिया ।साथ ही यह भी निर्देश दिया गया ।उसके बाद पोस्टमार्टम हाउस में शवों का पोस्टमार्टम होना शुरू हो गया । वहीं पूर्व से कार्यरत प्राइवेट पोस्टमाटम कर्मी पूर्ण रूप से हटाकर ये नई व्यबस्था जिलाधिकारी के द्वारा किया गया है ।इस दौरान सिविल सर्जन उपाधीक्षक सहित स्वास्थ्य बिभाग के कर्मी मौजूद थे ।
बाइट :सिया राम मिश्रा सिविल सर्जन
बाइट :शशांक शुभंकर जिलाधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.