ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में कुख्यात कलिया का शागिर्द सत्येन्द्र ठाकुर गिरफ्तार, दो सहयोगी भी धराए

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:26 PM IST

सीतामढ़ी में तीन अपराधी गिरफ्तार
सीतामढ़ी में तीन अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ी में तीन अपराधी गिरफ्तार हुए (Three Criminals Arrested In Sitamarhi) हैं. कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया के शागिर्द सत्येन्द्र ठाकुर सहित दो की गिरफ्तारी हुई है. कालिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है. सत्येंद्र ठाकुर पर करीब डेढ़ दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi Crime News) पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात विकास झा उर्फ कालिया के शागिर्द सत्येन्द्र ठाकुर को दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी हर किशोर राय (SP Har Kishore Rai) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विकास झा उर्फ कालिया के शागिर्द सत्येंद्र ठाकुर अपने चार सहयोगियों के साथ बैरगनिया थाना क्षेत्र के सैनिक रोड पर किसी अपराधी घटना को अंजाम देने को लेकर इकट्ठा हुआ था. पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने खदेड़कर तीन अपराधियों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में बदमाशों का तांडव जारी, व्यवसायी को गोली मारकर डेढ़ लाख रुपये की लूट

सत्येंद्र ठाकुर पर डेढ़ दर्जन मामला दर्ज: एसपी ने बताया कि बैरगिनिया थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार झा पुलिस बल के साथ गस्ती कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. जबकि दो अपराधिक बाइक से सवार होकर भाग गए. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सत्येंद्र ठाकुर पर जिले के विभिन्न थानों में डेढ़ दर्जन हत्या-लूट सहित रंगदारी के मामले दर्ज हैं. सत्येंद्र जेल जा चुका है और कुछ दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया था.

जमीन कारोबारी के रुपये लूटने की योजना: उन्होंने बताया कि पांचों अपराधी किसी जमीन कारोबारी से पैसे छीनने की तैयारी में इकट्ठा हुए थे. गिरफ्तार अन्य दो अपराधियों की पहचान प्रबोधन ठाकुर और सत्यम कुशवाहा के रूप में की गई है. एसपी ने कहा कि सभी अपराधी तिहार जेल में बंद कुख्यात विकास उर्फ कालिया के लिए काम करते हैं. सभी अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलवाई जाएगी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक भी बरामद की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.