ETV Bharat / state

इंडो-नेपाल बार्डर पर तनाव, गायब हो रहे सीमांकन के लिए लगे पिलर

author img

By

Published : Jun 8, 2020, 5:10 PM IST

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज

भारत-नेपाल के बीच इन दिनों सीमाओं को लेकर खींचतान जारी है. जानकारी के मुताबिक सीमांकन के लिए लगाए गए पिलर गायब हो रहे हैं. साथ ही नो मैंस लैंड पर भी अतिक्रमण हो रहा है.

सीतामढ़ी: भारत-नेपाल के बीच एक बार फिर से सीमाओं को लेकर विवाद दिख रहा है. यह विवाद सड़क को लेकर शुरू हुआ है. उत्तराखंड-नेपाल सीमा के पास घटियाबगढ़ से लिपुलेख दर्रा के बीच बन रही 80 किलोमीटर लंबी सड़क को लेकर दोनों देशों के बीच गतिरोध है. इसका सीधा असर सीतामढ़ी से लगे भारत-नेपाल सीमा पर भी दिखने लगा है.

sitamarhi
सीमा का नजारा

जानकारों के मुताबिक साल 1950 की संधि के दौरान दोनों देशों के सीमांकन के लिए 118 किलोमीटर लंबी सीमा पर 374 पिलर लगाए गए थे. मौजूदा समय में इनमें से कई पिलर गायब कर दिए गए हैं. वहीं, नो मैंस लैंड पर नेपाली नागरिकों की ओर से अतिक्रमण किया जा रहा है. इस अतिक्रमण की आड़ में बस्ती बसाने की साजिश चल रही है.

sitamarhi
सीमा पर गश्ती करते जवान

नेपाली नागरिक आरोपों को बता रहे निराधार
मामले की सच्चाई जानने के लिए ईटीवी भारत संवाददाता ग्राउंड जीरो पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों और कई नेपाली नागरिकों से बातचीत की. मेजरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर बॉर्डर पिलर नंबर-334 के पास बसे गांव के नेपाली नागरिकों का बताना है कि यह आरोप निराधार है. कहीं कोई पिलर गायब नहीं किया गया है. साथ ही नो मैंस लैंड पर भी कोई अतिक्रमण नहीं किया जा रहा. सीमा पर एसएसबी और एपीएफ के जवान 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की ग्राउंड रिपोर्ट

जवान कर रहे पिलर क्षतिग्रस्त होने का दावा
वहीं, भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के पदाधिकारी का बताना है कि जिले के मेजरगंज, सोनबरसा, बैरगनिया, भिट्ठा मोड़ और परिहार प्रखंड के पास नेपाल सीमा लगी हुई है. जहां सीमांकन के लिए पिलर लगे हैं. इसमें कई पिलर क्षतिग्रस्त हो गया हैं. उस जगह पर भारत और नेपाल सरकार के संयुक्त प्रयास से नए पिलर लगाए जा रहे हैं.

sitamarhi
बार्डर पर तैनात जवान

नहीं है कोई विवाद- एसएसबी
हालांकि, एसएसबी का कहना है कि नो मैंस लैंड का नेपाली नागरिक मवेशियों को बांधने, चारा और जलावन रखने के लिए उपयोग कर रहे है, जिसे बहुत जल्द खाली करा लिया जाएगा. कुछ पिलर प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ और भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन जगहों पर नए पिलर लगाए जाने का काम शुरू कर दिया गया है. सीमा पर किसी प्रकार का कोई विवाद और साजिश नहीं है.

अतिक्रमण के लिए कौन जिम्मेदार?
सूत्रों के मुताबिक नो मैंस लैंड पर जो अतिक्रमण किया गया है या हो रहा है उसके लिए एपीएफ और एसएसबी के जवान जिम्मेदार हैं. अगर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाती तो हालात नहीं होते. बता दें कि सीतामढ़ी जिले से 118 किलोमीटर की सीमा लगी हुई है. जिसकी सुरक्षा एसएसबी की 51वीं और 20वीं बटालियन के जिम्मे है. जिसमें 51वीं बटालियन 64 किलोमीटर क्षेत्र पर पहरेदारी कर रही है. वहीं, 20वीं बटालियन 54 किलोमीटर की सीमा सुरक्षा में लगी है.

sitamarhi
सुरक्षा में खडे़ जवान

भारत-नेपाल दोनों के लिए चिंतनीय
एसएसबी के एक पदाधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि 1950 की संधि के अनुसार नो मैंस लैंड के 30 गज के दायरे में किसी को बसने की इजाजत नहीं है. इसके बावजूद नो मैंस लैंड पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जो दोनों देशों के लिए चिंता का विषय है. एसएसबी बटालियन के क्षेत्र में कुल 374 पिलर है. जहां से कई एक पिलर गायब हैं. जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर कैंप क्षेत्र में कुल 105 पिलर लगाए गए हैं. उसमें 5 मुख्य, 94 सहायक, 4 माइनर और 1 टी टाईप पिलर शामिल हैं. वहीं, सुरसंड सीमा क्षेत्र में कुल 155 पिलर लगाए गए हैं. शेष अन्य पिलर दूसरे प्रखंड सीमा क्षेत्रों में लगाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.