ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: कोरोना योद्धा बनी महिला मुखिया, घर-घर करा रही हैं थर्मल स्क्रीनिंग

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 5:01 PM IST

सीतामढ़ी की पंचायत मुखिया रितु जायसवाल लगातार कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं. इनके काम से प्रभावित होकर अन्य सामाजिक संगठन भी मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं.

sitamarhi
sitamarhi

सीतामढ़ी: जिले के सिंहवाहिनी आदर्श पंचायत की महिला मुखिया रितु जायसवाल इन दिनों कोरोना योद्धा के रूप में जानी जा रही हैं. इस वैश्विक आपदा के दौरान महिला मुखिया देश के अलग-अलग राज्यों में रहने वाले प्रवासी श्रमिकों को भरपूर मदद पहुंचाने के लिए जी-जान से जुटी हुई हैं. अब तक महिला मुखिया ने करीब 14 हजार प्रवासियों के बीच खाद्य सामग्री पहुंचाया है. वहीं, 700 लोगों को भी वाहन से उनके घर भेज चुकी है.

इसके अलावा महिला मुखिया ने अपने पंचायत के लोगों को कोरोना वायरस को लेकर लगातार जागरूक कर रही हैं. साथ ही पंचायतों की दीवार पर स्लोगन लिखवा कर जागरुकता अभइयान भी चला रही है. जिसका नतीजा है कि महिला मुखिया के बेहतर कार्य के लिए हर तरफ प्रशंसा हो रही है.

sitamarhi
पंचायतों की दीवार पर लिखा स्लोगन

सामाजिक संगठनों का मिल रहा सहयोग
महिला मुखिया के इस सराहनीय कार्य में कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिसका नतीजा है कि दिल्ली निवासी युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट साहिल कंसल ने महिला मुखिया के काम से प्रभावित होकर उनके इस मुहिम में शामिल हो गए. उनकी ओर से लॉकडाउन अवधि में दिल्ली में रहने वाले करीब 3000 प्रवासियों के बीच खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाया गया है.

डोर टू डोर हो रही स्क्रीनिंग
महिला मुखिया के नेक कार्यों से प्रभावित होकर साहिल सिंहवाहिनी पंचायत पहुंच चुके हैं. उनके नेतृत्व में पंचायत में डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग का काम करवाया जा रहा है. इसके अलावा दिल्ली निवासी साहिल कंसल ने अपनी तरफ से पंचायत के निवासियों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग किट, पीपीई किट, मास्क, ग्लव्स और फेस शिल्ड मुहैया करवाया गया. ताकि पंचायत के लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके. पंचायत मुखिया रितु जायसवाल ने कहा कि हम कोरोना काल में लोगों की मदद करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि किसी को भी कहीं जाने की खबर नहीं है. हम सभी को खाना मुहैया करा रहे हैं. पंचायत मुखिया ने ये भी कहा कि किसी को भी खाने को लेकर बाहर जाने की जरूरत नहीं है.

sitamarhi
रितु जायसवाल, सिंहवाहिनी आदर्श पंचायत की महिला मुखिया

नहीं है पंचायत में एक भी पॉजिटिव केस
इस वैश्विक आपदा के दौरान पंचायत को सुरक्षित रखने के लिए मुखिया रितु जायसवाल की ओर से और भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. प्रतिदिन पंचायत के सभी गांवों को सैनिटाइज कराने का काम चल रहा है. इसके अलावा पंचायत वासियों को मास्क उपलब्ध कराने के लिए महिलाओं की टोली बनाकर प्रतिदिन मास्क का निर्माण कराया जा रहा है. इस काम में भी चार्टड अकाउंटेंट साहिल कंसल भी भरपूर साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार आने का उनका 2 मकसद था. पहला कि जो शहरों की बीमारी थी, वो गांव में आ पहुंची है. इसको लेकर हमें लोगों में जागरुकता अभियान चलाना था. साथ ही अग किसी को बुखार है तो उनका खास ध्यान रखना था. साहिल ने बताया कि उसके लिए उन्होंने पोलियो अभियान के तहत काम करना शुरू किया. जिसका नतीजा ये है कि पंचायत में अभी तक एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं.

सीतामढ़ी से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मुखिया ने बदली पंचायत की तस्वीर
बता दें कि रितु जायसवाल साल 2016 में सिंहवाहिनी पंचायत की मुखिया चुनी गई थी. उन्होंने अपनी लगन और मेहनत के बदौलत ढाई साल के अंदर ही इस पंचायत की तस्वीर बदल कर रख दी. यह पंचायत आदर्श पंचायत की सूची में शामिल हो गया. वहीं, महिला मुखिया के बेहतर कार्य के लिए उन्हें उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया है. इसके अलावा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण सम्मान पुरस्कार सहित कई अन्य पुरस्कार और सम्मान इन्हें नवाजा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.