ETV Bharat / state

सीतामढ़ी में तीन दिवसीय विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, 3500 छात्र-छात्राएं ले रहे भाग

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 7:04 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 7:30 PM IST

विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन
विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

सीतामढ़ी में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिला अधिकारी और विधायक ने दीप प्रज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. जिले के विभिन्न विद्यालयों के 3500 छात्र-छात्राएं खेल में शामिल हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता ( Three Day Sports Competition in Sitamarhi ) का आयोजन किया जा रहा है. जानकी स्टेडियम में जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ( DM Sunil Kumar Yadav ) और राजद विधायक मुकेश कुमार यादव ( RJD MLA Mukesh Kumar Yadav ) ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं सीतामढ़ी जिला प्रशासन के तत्वावधान में SGFI के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर जिला अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है. प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यालय से छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को खेल के माध्यम से निखारा जाए. एक खिलाड़ी आगे जाकर देश और विश्व स्तर पर जिले का नाम रोशन करें.

'खेल के माध्यम से भी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखार कर सरकार से नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. जिले के सभी विद्यालयों के लगभग 3500 छात्र-छात्राएं खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, सहित कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है.' - सुनील कुमार यादव, जिला अधिकारी

ये भी पढ़ें- देख लीजिए नीतीश जी... आपके BJP वाले नेताजी तो 'बोतल के साथ नाच' रहे हैं

'जिले के कई खिलाड़ी देश स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. कई मेडल भी प्राप्त कर चुके हैं. आयोजन समिति के द्वारा लगातार खेल का आयोजन कर, जिले के प्रतिभाओं को निखारा जा रहा है जो कि सराहनीय है. उनसे भी आयोजन समिति खेल के आयोजन को लेकर जिस तरह का सहयोग मांगेगा. वो सहयोग करेंगे.' - मुकेश कुमार यादव, राजद विधायक

ये भी पढ़ें- Bhojpur Crime News: अगवा युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, आक्रोशितों ने किया हंगामा

ये भी पढ़ें- पवन सिंह का खेसारी को खुला चैलेंज- 'आखाड़ा छोड़S.. हरमोनियम लेकर आवS.. पता चल जाई'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 17, 2021, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.