ETV Bharat / state

CM नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट को ये एक शख्स कर रहा साकार, 500 से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

author img

By

Published : Jun 24, 2020, 4:21 PM IST

ministerministerminister
minister

सीतामढ़ी का एक शख्स मुख्यमंत्री के सपनों को साकार कर रहा है. वह तालाब सहित एजुकेशन हब बनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. प्रोजेक्ट के पूरा होने पर यहां 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा.

सीतामढ़ीः जिले का एक शख्स प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के अभियान में जुटा है. लगभग 41 एकड़ बड़े भू-भाग में मुख्यमंत्री के सपनों का घरौंदा तैयार किया जा रहा है. जिसमें पोखर, तालाब, डेयरी, नर्सरी, नौकायन, स्वमींग ट्रेनिंग सेंटर समेत कई बेहतरीन चीजे बनाई जा रही है. इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में किसी भी तरह की सरकारी सहायता नहीं ली जा रही है.

डुमरा प्रखंड के मेथौरा गांव की बदलेगी किस्मत
सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के मेथौरा गांव की किस्मत अब कुछ ही दिनों में बदलने वाली है. अब तक सामान्य गांव की तरह दिखने वाले इस गांव की किस्मत अब पूरी तरीके से बदलने वाली है. कुछ ही दिनों में यह गांव मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में इलाके में जाना जाएगा. यहां 41 एकड़ बड़े भू-भाग में जल जीवन हरियाली जैसे योजनाओं को मूर्त रूप देने की पूरी कोशिश की जा रही है. यहां पोखर, तालाब, स्वीमींग पुल, नर्सरी, बगीचे, शिक्षण संस्थान, बिहार का पहला स्वीमींग ट्रेनिंग सेन्टर, मत्स्य पालन, डेयरी और वर्मी कमपोस्ट का उत्पादन समेत कई चीजें यहां स्थापित किया जा रहा है.

minister
तालाब का हो रहा निर्माण

500 लोगों को मिलेगा रोजगार
वहीं, प्रोजेक्ट निर्माता अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट के पूरा होने पर यहां 500 से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद मेथौरा और आस पास के इलाके में जल संकट की समस्या भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

सरकार से नहीं ली जा रही है सहायता
अमित कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में किसी भी तरीके की सरकारी सहायता नहीं ली जा रही है. इतना ही नहीं पूरे इलाके को पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित करने की योजना है. शहर से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह इलाका जब मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पूरी तरिके से बनकर तैयार हो जायेगा, तब स्थानीय लोगों के लिये भी यह आकर्षण का केन्द्र साबित होगा.

minister
तालाब का निर्माण

महिला किसानों को भी दिया जाएगा मौका
प्रोजेक्ट निर्माता ने बताया कि इस बड़े प्रजेक्ट के पूरा होने पर कोरोना संक्रमण काल के दौरान परदेश से अपने घर वापस आये प्रवासी मजदूरों को भी काम मिल सकेगा. इस प्रोजेक्ट में सीतामढ़ी के इस इलाके के तकरीबन 500 से ज्यादा प्रवासी मजदूर घर बैठे रोजगार हासिल कर सकेंगे. जिसमे महिला किसानों को भी तरजीह दी जायेगी. यहां के स्थानीय लोगों में इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद खुशी देखी जा रही है.

minister
काम करते मजदूर

जिला प्रशासन कर रहा है हर संभव मदद
इधर दूसरी ओर सीतामढ़ी के जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस तरह के योजनाओं को पूरा कराने में हर संभव मदद करने को तैयार दिख रहे है. जल जीवन हरियाली जैसे कामों में जिला प्रशासन के अधिकारी आम लोगों को आगे आकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील भी कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.