ETV Bharat / state

शराबबंदी का मजाक! सीतामढ़ी में थाने के पास शराब पी रहा था युवक, VIDEO वायरल

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:51 AM IST

Updated : Dec 26, 2022, 8:43 AM IST

व्यक्ति के शराब पीने का वीडियो वायरल
व्यक्ति के शराब पीने का वीडियो वायरल

बिहार में शराबबंदी (Prohibition Of Liquor In Bihar) के बावजूद शराब पीने का सिलसिला जारी है. शराबबंदी कानून (liquor ban in bihar) लागू हुए भले ही 6 वर्ष से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन शराबबंदी की हकीकत क्या है? ये बताने की जरुरत नहीं है. यहां ना शराब पीने वालों की कमी है और ना बेचने वालों की. ऐसे में एक शराबी का वीडियो वायरल (man drinking alcohol video goes viral in Sitamarhi) हुआ है. वायरल वीडियो थाना से महज चंद दूरी का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद रीगा थाना की पुुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

व्यक्ति के शराब पीने का वीडियो वायरल

सीतामढ़ी: बिहार में मद्य निषेध कानून (Prohibition Of Liquor In Bihar) लागू है. जिसके कारण पुलिस प्रशासन लगातार शराब पीने और बेचने वाले को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. वहीं दूसरी ओर सरेआम बीच चौराहे पर एक शराबी के शराब पीने का वीडियो तेजी से वायरल (man drinking alcohol near police station) हो रहा है. वायरल वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह थाने से महज कुछ ही दूरी का है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक सैंकड़ों लोगों के बीच खुलेआम शराब पी रहा है. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: ट्रैक पर लेटकर शराबी ने रुकवा दी ट्रेन, खड़ी रही बिहार संपर्क क्रांति और पैसेंजर


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: बताया जा रहा है कि रीगा थाना क्षेत्र के रीगा मिल चौक पर एक व्यक्ति देसी शराब पी रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह शराबी मिल चौक पर आराम से देसी शराब पी रहा है और शराब पीने के बाद बोतल फेंककर झूमते हुए वहां से जा रहा है. वीडियो में खास बात ये है कि ये वीडियो थाना से महज कुछ ही दूरी का है. फिर भी शराबबंदी कानून का माखौल उड़ाया जा रहा है.

आरोपी की शिनाख्त कर होगी कार्रवाई: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद जब रीगा थानाध्यक्ष से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. जल्द ही व्यक्ति की शिनाख्त कर ली जाएगी. जिसके बाद उक्त व्यक्ति पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है. ऐसे में इस तरह के मामले आने से पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार छापेमारी अभियान चलाकर शराबी और तस्करों को गिरफ्तार कर रही है.

"मामले की जानकारी मिली है व्यक्ति की शिनाख्त की जा रही है शिनाख्त होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी"- रीगा थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- शराब के नशे में बार बाला के साथ 'डर्टी डांस' करने पर नप गए ASI, एसपी ने किया सस्पेंड

Last Updated :Dec 26, 2022, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.