ETV Bharat / state

सीतामढ़ी से मोतिहारी जाने वाले NH-104 पर 6 दिनों से जमा है बाढ़ का पानी, आवागमन अवरुद्ध

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Aug 6, 2020, 4:11 PM IST

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जरूरी काम से भी लोगों को घर से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीतामढ़ी से भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया जाने वाली पथ पर भी पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है.

सीतामढ़ी: जिले में पिछले 7 दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. एनएच-104 सीतामढ़ी से शिवहर वाया मोतिहारी जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी बह रहा है. सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण लोग जान जोखिम में डालकर यातायात कर रहे हैं.

सीतामढ़ी
सड़कों पर भरा पानी

घर से निकलना हुआ मुश्किल
सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. जरूरी काम से भी लोगों को घर से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीतामढ़ी से भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया जाने वाली पथ पर भी पानी के तेज बहाव के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है. वहीं स्थानीय लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. जिसके कारण लोग ऊंचे स्थानों पर शरण के लिए मजबूर हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद
रीगा डुमरा प्रखंड के सैकड़ों एकड़ खेत में बाढ़ का पानी घुसने के कारण फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. वहीं 2 दिनों से बारिश नहीं होने के बाद भी बागमती, लक्ष्मणा और अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. साथ ही सुरसंड, बैरगनिया, परसौनी और परिहार प्रखंड के सड़कों पर भी पानी के तेज बहाव के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.

Last Updated :Aug 6, 2020, 4:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.