ETV Bharat / state

दूसरी शादी का पत्नी ने विरोध किया तो आशिक पति ने मार डाला, श्मशान पहुंचकर पुलिस ने उठाई डेड बॉडी

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 11:09 PM IST

सीतामढ़ी में एक सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली थी. जिसका उसकी पत्नी विरोध करता था. इसी को लेकर रास्ते से हटाने के लिए पति ने पत्नी की हत्या कर दी. अभी आरोपी अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे ही थे की पुलिस मौके पर पहुंचक गई. जिसके बाद सभी मौके से फरार हो गये. पढ़ें पूरी खबर..

सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी
सनकी पति ने पत्नी की हत्या कर दी

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में पति ने पत्नी की हत्या कर दी (Husband kills wife in Sitamarhi). घटना को अंजाम देने के बाद सनकी पति ने पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहा था कि पुलिस मौके पर पहुंच गई और सारा खेल बिगड़ गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. पूरा मामला मेहसौल ओपी क्षेत्र का है. घटना के बाद से मृतका के ससुराल वाले फरार हो गये.

ये भी पढ़ें-कटिहार में JDU नेता की पत्नी की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सनकी पति ने की पत्नी की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आशिक मिजाज पति ने अपनी प्रेमिका से शादी रचा ली. इस बात की जानकारी जब युवक की पत्नी को लगी, तो पत्नी ने इसका विरोध किया. जिसके बाद सनकी पति ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना के बाद पति अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था. इसी दौरान पुलिस आ गई और आरोपी का पूरा खेल बिगड़ गया.

पुलिस ने बिगाड़ा खेल: घटना की सूचना मिलने के बाद मेहसौल ओपी थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में एक को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला की पहचान मेहसौल ओपी क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी करण मुखिया की पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई है. मृतक के माता-पिता ने पति समेत पूरे परिवार पर हत्या का आरोप लगाया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना के बाद से पूरा परिवार घर छोड़कर फरार है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पुलिस ने परिवार के एक सदस्य रोहित कुमार को हिरासत में भी लिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मेहसौल थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर थाने पहुंचा रिटायर्ड फौजी, वजह जान उड़े जायेंगे होश

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.