ETV Bharat / state

सीतामढ़ी समाहरणालय के मुख्य गेट पर जमकर चले लाठी-डंडे, कई लोगों का सिर फटा

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:03 PM IST

सीतामढ़ी में दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट (Crime In Sitamarhi) करने का मामला सामने आया है. जिला मुख्यालय के समाहरणालय के मुख्य द्वार पर दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट हुई. करीब 10 मिनट से अधिक दोनों तरफ से एक दर्जन की संख्या में लोगों ने जमकर लाठियां बरसाई. मारपीट में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सीतामढ़ी में दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट
सीतामढ़ी में दो दुकानदारों के बीच जमकर मारपीट

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर अवैध तरीके से दुकान लगाकर लिट्टी-चोखा बेच रहे दो दुकानदारों के बीच तकरीबन 20 मिनट तक लाठी-डंडे से मारपीट (Fight Between Two Shopkeepers In Sitamarhi) होती रही. मारपीट के दौरान दो लोगों का सिर भी फट गया. मामला परिवारिक बताया जा रहा है. दो सगे भाई समाहरणालय के मुख्य द्वार के आमने-सामने, अलग-अलग लिट्टी चोखा की दुकान लगाकर व्यवसाय करते हैं. परिवारिक विवाद की वजह से बुधवार की देर शाम एक दर्जन की संख्या में जुटे दोनों पक्षों के लोगों ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. परिवारिक कलह को लेकर मारपीट हुई है.

ये भी पढ़ें- वैशाली में बवाल: यजमान से मिले सामान के बंटवारे को लेकर भिड़ा दो ब्राह्मण परिवार, देखें वीडियो

दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट : घटना की जानकारी मिलते ही डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने पुलिस बल को भेजकर मामले को शांत करवाया. वहीं, पुलिस बल के द्वारा घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना को लेकर अभी तक दोनों पक्षों के द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया है. मिली जावकारी के अनुसार रुनीसैदपुर थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव निवासी पुन्नेद साह और भरत साह कई वर्षों से समाहरणालय के मुख्य द्वार पर लिट्टी-चोखा का ठेला लगाकर दुकान करते हैं.

परिवारिक कलह में हुई मारपीट : परिवारिक विवाद को लेकर बुधवार की देर शाम समाहरणालय के मुख्य द्वार पर ही मारपीट की घटना को दोनों दुकानदारों को बीच अंजाम दिया गया. वहीं, मामले को लेकर डुमरा थाना अध्यक्ष जन्मेजय राय ने कहा कि- 'मामले की जांच की जा रही है. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी लगा है. फुटेज के आधार पर जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.