ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, लूट मामले में FIR दर्ज

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 6:44 PM IST

सीतामढ़ी में पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

sitamarhi
अपराधी गिरफ्तार

सीतामढ़ी: डुमरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ थाना क्षेत्र के सुभई मोड़ से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी ने पूर्व में ट्रक और बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था.

एक जिंदा कारतूस बरामद
प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश रंजन ने सुभई मोड़ से एक पिस्टल, एक मोबाइल, एक जिंदा कारतूस और 6 हजार नगद के साथ अपराधी दिनेश महतो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान लगमा गांव निवासी के रूप में की गई है.

लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
पुलिस को लोगों से बार-बार शिकायत मिल रही थी कि ट्रक और मोटरसाइकिल की लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. 2 दिन पूर्व डुमरा थाने में दिनेश महतो पर लूट मामले में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. जिसको लेकर डुमरा थाना पुलिस लगातार इसकी खोज में छापेमारी कर रही थी.

अपराधी को भेजा गया जेल
गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष राकेश रंजन, रामजी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे. प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है. अपराधी को सजा दिलवाने को लेकर जल्द ही कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.