ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी इलाज के लिए 8 किलोमीटर दूर जाते हैं लोग, जर्जर अस्पताल में नहीं आते हैं डॉक्टर

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 2:28 PM IST

जर्जर अस्पताल में नहीं आते डॉक्टर
जर्जर अस्पताल में नहीं आते डॉक्टर

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को लेकर जिलाधिकारी आए दिन तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. वहीं, सीतामढ़ी के प्रेम नगर में उप स्वास्थ्य केंद्र (Bad Condition Of Sub Health Center In Sitamarhi) की हालत इतनी बदतर है कि यहां के लोग इलाज के लिए कोसों दूर जाते हैं.

सीतामढ़ीः जिला स्वास्थ्य विभाग (District Health Department) दावे तो बड़े-बड़े करता है. लेकिन हकीकत में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है. सरकार द्वारा पीएचसी से लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के बाद भी लोगों को इलाज के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है. स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति काफी जर्जर है और डॉक्टर तक नहीं हैं. वहीं, जिला प्रशासन कोरोना वायरस जैसी वैश्विक बीमारी से संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारियों में जुटा है. डीएम सुनील कुमार यादव (DM Sunil Kumar Yadav) लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं, लेकिन जर्जर पड़ें स्वास्थय केंद्रों में इलाज कैसे होगा.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट: भव्य अस्पताल, इलाज नदारद.. कल्याण बिगहा में बाकी सब ठीक है...

दरअसल जिला मुख्यालय से 8 किलोमीटर की दूरी पर प्रेम नगर में लाखों की लागत से 1990 में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था. सरकार की कोशिश थी कि स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के 10 गांव के लोगों को लाभ मिले. लेकिन आलम है कि स्वास्थ्य केंद्र आज जर्जर स्थिति में है.

यहां के लोगों का कहना है कि इलाज करने के लिए डॉक्टर नहीं आते, हालांकि कागजों पर डॉक्टर रोज इलाज करने उप स्वास्थ्य केंद्र आते हैं. उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति इतनी जर्जर है कि कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें- बिहार में 'बीमार' अस्पताल: हॉस्पिटल पर जानवरों का कब्जा, विपक्ष ने की CBI जांच की मांग

आसपास के 10 गांव के लोगों को इलाज के लिए 8-10 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य केंद्र में जाना पड़ता है. या 13 किलोमीटर दूर सदर अस्पताल सीतामढ़ी इलाज के लिए जाना पड़ता है.

वहीं, उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मी नगीना देवी का कहना है कि उप स्वास्थ्य केंद्र की हालत तो जर्जर है. लेकिन यहां रोज इलाज करने डॉक्टर आते हैं और मरीजों का इलाज भी होता है. वहीं, इस सिलसिले में पूछे जाने पर सिविल सर्जन ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated :Dec 22, 2021, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.