ETV Bharat / state

ट्रक में लदा था फल, कार्टन खोला तो निकली 10 लाख की शराब, 2 तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 7:32 AM IST

शेखपुरा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

शेखपुरा: जिले के इन्दाय मोहल्ले में छापेमारी कर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने दो शराब माफिया को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अलग-अलग स्थानों से विभिन्न ब्रान्डों के फल के कार्टन में छिपाकर रखे गए लगभग 10 लाख रुपये की विदेशी शराब को भी बरामद किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमापरी
शेखपुरा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन्दाय मोहल्ले में राजेश कुमार उर्फ राजो के घर में छापेमारी की गई है. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है. वहीं एक अन्य शराब माफिया बृजेश कुमार को भी गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने राजेश कुमार उर्फ राजो के घर से 34 हजार रुपये नकदी, 3 मोबाइल फोन और विभिन्न बैंक के 3 पासबुक को भी जब्त किया है.

इसे भी पढ़ें: 'संविदा कर्मियों को सरकारी कर्मी घोषित करे सरकार नहीं तो होगा जन आंदोलन'

जिले के साथ-साथ विभिन्न प्रखंडों में देसी और विदेशी शराब की बिक्री की सूचना लगातार मिल रही है. जिसे लेकर पुलिस के माध्यम से लगातार छापेमारी कर कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है. इसके बावजूद भी शराब की बिक्री पर अंकुश नहीं लगा रहा है. -कार्तिकेय शर्मा, एसपी

फल के कार्टन में छिपाकर रखे थे विदेशी शराब
विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब को फल के कार्टनों में छिपाकर रखा गया था. जिससे लोगों को किसी प्रकार का कोई शक न हो. इसके साथ ही घर में रखें ट्रैंक में भी भारी मात्रा में विदेशी शराब को छुपाकर रखा गया था. जिसमें कुल 623 लीटर 225 एमएल विदेशी शराब की बोतलें थी. जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है. साथ ही इन माफियाओं से जुड़े लोगों को पहचान भी की जा रही है.

झारखंड से मंगाई गई थी शराब की बोतलें
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि सभी शराब की बोतलें झारखंड से मंगाने की सूचना मिली है. जिसे लेकर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में छापेमारी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही झारखंड के माध्यम से जिले में सप्लाई की जा रही शराब से जुड़े लोगों को की भी पहचान की जा रही है. वहीं झारखंड पुलिस से भी मदद ली जाएगी.

मोबाइल और बैंक खाते की की जा रही जांच
एसपी ने कहा कि गिरफ्तार शराब माफिया के मोबाइल को उनके बैंक खातों की जांच की जा रही है. जिसमें कई सफाई सफेदपोश के नाम भी उजागर हो सकते हैं. जिसे लेकर संबंधित बैंकों के शाखा प्रबंधक से सहयोग लिया जाएगा. खातों से किस-किस लोगों को राशि आदान-प्रदान की जा चुकी है, इसकी जांच की जाएगी. इसके साथ ही गिरफ्तार दोनों शराब माफियाओं की चल-अचल संपत्ति की जांच कर उनकी अवैध संपत्ति को सील किया जाएगा. एसपी ने कहा कि इस शराब माफिया से जिले के कई राजनीतिक दल के साथ-साथ बड़े रसूखदार से तार जुड़े रहने की सूचना है.

एसपी ने आम लोगों से की अपील
आम लोगों से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि यदि किसी के आसपास शराब धंधेबाजों के माध्यम से शराब की बिक्री या निर्माण किया जा रहा है तो इसकी सूचना संबंधित थाना को दें. सूचना देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी. सूचना आधार पर जांच दल का गठन कर संबंधित स्थानों पर छापेमारी कर शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.