'महिला से थे प्लंबर के अवैध संबंध, उसकी सयानी बेटी पर भी थी बुरी नजर, इसलिए ईंट से कूंचकर मार डाला'

author img

By

Published : May 29, 2022, 6:26 PM IST

पांची मर्डर मिस्ट्री का खुलासा

पटना निवासी प्लम्बर की शेखपुरा में हत्या (Patna Resident Plumber murder) को पुलिस मे सुलझा लिया है. प्लम्बर की हत्या एक ही परिवार में महिला और उसकी बेटी के साथ अवैध संबंध के विरोध में किया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

शेखपुराः बिहार के शेखोपुरसराय थाना के पांची गांव में 23 मई को पटना के प्लम्बर हत्याकांड का रहस्य पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने पांच दिनों में मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (Sheikhpura Plumber murder case Accused arrested) कर लिया गया है. प्लम्बर की हत्या अवैध संबंध में की गई थी. एक ही घर में महिला और उसकी बेटी पर मृतक प्लंबर गलत निगाह रखता था. मृतक को साजिश के तहत पटना से पांची गांव बुलाया गया और ईट से कूंच-कूंचकर उसकी हत्या कर दी गयी.

पढ़ें-पत्नी करती थी अवैध संबंध का विरोध, नाराज पति ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

"शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची बहियार स्थित पकवा इन्द्रा खन्दा में बगीचा के बगल में 24 मई को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान पटना कंकड़बाग निवासी बैजनाथ प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र चन्द्रशेखर प्रसाद के रूप में हुई थी. मृतक की हत्या चेहरा सहित कई जगहों पर ईंट से कूच कर बेरहमी से की गई थी. तकनीकी अनुसंधान एवं सूचना के आधार पर काण्ड का सफल उद्भेदन किया गया. मृतक चन्द्रशेखर, रेखा देवी के साथ अवैध संबंध बनाने के साथ-साथ उसकी बेटी के साथ भी गलत हरकत करने लगा था. आरोपी रेखा देवी और उसके पति संतोष कुमार को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. इसके बाद चन्द्रशेखर प्रसाद की हत्या करने के लिए एक योजना बनाया गया."-कार्तिकेय के.शर्मा, शेखपुरा एसपी

घर से 125 किलोमीटर दूर हुई थी हत्याः मामले में पुलिस ने पटना में रह रहे पांची गांव निवासी संतोष कुमार और उसकी पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब हो कि 24 मई की सुबह पांची गांव के बगीचे से एक शव को बरामद किया गया है. हत्याकांड किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. मृतक प्लम्बर मिस्त्री की हत्या उसके घर से लगभग 125 किलोमीटर दूर हुई थी. मृतक के मोबाइल कॉल हिस्ट्री और लोकेशन के आधार पर घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस ने धर दबोचा.

पहचान छिपाने के लिए चेहरे को कुचला गया: प्लम्बर मिस्त्री की हत्या की पहचान छिपाने के लिए मृतक के चेहरे को कुचल दिया गया था. घटना के बाद मृतक के कपड़े की जेब से आधार कार्ड मिला था, जिसकी पहचान कंकड़बाग पटना निवासी चंद्रशेखर प्रसाद के रूप में हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी बुलाकर पूछताछ की लेकिन हत्या के पीछे कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था.

झाड़फूक के चलते दोनों में बढ़ी थी नजदीकियां: मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद पटना में पलम्बर का काम करने के साथ-साथ झाडफूंक एवं जड़ी बूटी देने का काम करता था. इसी क्रम में ग्राम पांची निवासी मुनिरक साव के पुत्र संतोष कुमार, जो 20 वर्ष से पटना स्थित अशोकनगर कंकड़बाग में अपने परिवार के साथ रह रहा था. अपनी पत्नी रेखा देवी के तबीयत खराब रहने के चलते इलाज को लेकर संतोष कुमार मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद के सम्पर्क में आया था. उसके बाद से मृतक का आना-जाना रेखा देवी के घर भी होने लगा. इसी दौरान रेखा देवी और मृतक के बीच अवैध संबंध हो गया. दोनों के बीच अवैध संबंध की जानकारी रेखा देवी के पति को हो गयी. इसके लिए रेखा के पति संतोष ने दोनों को डांट डपट भी किया था. लेकिन इसका कोई असर उन दोनों पर नहीं हुआ. रेखा के पति की गैरहाजरी में मृतक आता जाता ही रहा था.

बेटी के साथ भी गलत हरकत करता था मृतकः इसी क्रम में मृतक चन्द्रशेखर, रेखा देवी के साथ अवैध संबंध बनाने के साथ-साथ उसकी बेटी के साथ भी गलत हरकत करने लगा. जो रेखा देवी एवं उसके पति संतोष कुमार को बर्दाश्त नहीं हुआ तथा चन्द्रशेखर प्रसाद की हत्या करने के लिए एक योजना बनाया गया. योजना के तहत संतोष कुमार एवं रेखा देवी ने अपने पैतृक गांव पांची में जमीन का बंटवारा कराने की बात कहकर 23 मई को मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद को पटना से साथ लेकर बस से बिहारशरीफ होते हुए कतरीसराय लेकर आया.

सुनियोजित तरीके से दिया घटना को अंजामः कतरीसराय आने के बाद सुनियोजित तरीके से संतोष कुमार ने कहीं से शराब लाया तथा वह एवं मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद दोनों शराब पिया. इस दरम्यान मृतक को शराब ज्यादा पिलाया गया. जब मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद पूरी तरह से नशा में था तो संतोष उसे साथ लेकर पैदल ही पांची गांव की ओर चलने लगा. रास्ते में घटनास्थल के पास संतोष कुमार ने गमछा में ईंट बांधकर मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद के ऊपर प्रहार किया और जब तक चन्द्रशेखर प्रसाद की मृत्यु नहीं हो गयी तब तक वह ईंट से उसके सिर व चेहरा आदि जगहों पर बेरहमी प्रहार करता रहा.

घटना स्थल पर सबूत छोड़कर हुआ था फरारः संतोष कुमार ने उसकी बेरहमी से हत्या कर वहां से अपना खून लगा शर्ट, जींस, गमछा को वहीं पर खोलकर फेंक कर भाग निकला. एसपी ने ये भी बताया कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्य के आधार पर संतोष कुमार एवं उसकी पत्नी रेखा देवी को गिरफ्तार किया गया है तथा मृतक चन्द्रशेखर प्रसाद का मोबाइल भी अभियुक्त के घर से बरामद किया गया है. इस हत्याकांड में आगे की अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें-Crime in Bhojpur : मनरेगा भवन के सफाईकर्मी को बदमाशों ने मारी गोली, पिता पर आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.