ETV Bharat / state

सौरभ ने बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर शेखपुरा का नाम किया रोशन

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 9:02 AM IST

सौरभ कुमार
सौरभ कुमार

23 जनवरी को बंगाल में आयोजित बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में जिले के सौरभ कुमार ने दूसरा स्थान हासिल किया है. बता दें कि सौरभ वर्ष 2019 में मिस्टर बिहार भी रह चुके हैं.

शेखपुरा: जिले के प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कबीरपुर गांव निवासी सुभाष कुमार सिंह का पुत्र सौरभ कुमार ने बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में अपने अथक प्रयास से दूसरा स्थान हासिल किया है. उसने अपने कड़ी मेहनत से परिजनों के साथ-साथ जिले का भी नाम रोशन किया है.

बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन
दरअसल 23 जनवरी को बंगाल में बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इस चैंपियनशिप शेखपुरा के सौरभ कुमार ने भी भाग लिया था. जिसमें उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. जिसे लेकर उनके परिवार और ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें: 'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

जिले का नाम रोशन करना ही लक्ष्य
सौरभ भारतीय बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम स्थान प्राप्त महत्वाकांक्षा रखता है. इस बात को लेकर दादाजी राम रतन सिंह ने बताया कि जिला सहित क्षेत्र का भी नाम रोशन करना ही सौरभ का मुख्य लक्ष्य है. गौरतलब है कि सौरभ कुमार ने बॉडीबिल्डिंग का प्रशिक्षण केंद्र के भी संचालक है.

मिस्टर बिहार की ख्याति
सौरभ वर्ष 2019 के मिस्टर बिहार की ख्याति भी प्राप्त कर चुकें हैं. इसके साथ ही नागपुर में भी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहकर अपनी प्रतिभा को कायम रखा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.