ETV Bharat / state

लापरवाही: शिक्षा विभाग ने रिटायर्ड, सजायाफ्ता और मृतक शिक्षकों की भी मैट्रिक परीक्षा में लगाई ड्यूटी

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 1:31 PM IST

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा

हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षकों की लिस्ट जारी की गई है. जिसमें ऐसे वीक्षक का नाम है जो सजायफ्ता होकर जेल में सजा काट रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

शेखपुरा: हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है. यह परीक्षा 17 फरवरी से प्रारंभ हो रही है. शिक्षा विभाग के माध्यम से शिक्षकों की लिस्ट जारी की गई है. उसके अवलोकन से शिक्षा विभाग के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सूची में कई ऐसे वीक्षक का नाम है जो सजायफ्ता होकर जेल में सजा काट रहे हैं. साथ ही कई शिक्षकों की मौत और कुछ बर्खास्त व रिटायर्ड हो चुके हैं.

शिक्षा विभाग की लापरवाही
शिक्षा विभाग के माध्यम से जारी किए गए सूची से यह स्पष्ट होता है कि पुरानी सूची को बिना जांच पड़ताल किए जारी कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा में प्राथमिकी विद्यालय मोची टोला के बर्खास्त शिक्षक रविकांत उर्फ बालमुकुंद यादव को वीक्षक के रूप में लगाया गया है. बालमुकुंद फिलहाल में जेई हत्याकांड में सजायाफ्ता है और भागलपुर जेल में बंद है.

इसी प्रकार आदर्श टाउन उच्च विद्यालय बरबीघा में ही उच्च मध्य विद्यालय खलासपुर के स्थानांतरित शिक्षक शमी अख्तर और उच्च विद्यालय पूरनकामा के स्थानांतरित शिक्षक रामपदारथ सिंह को ड्यूटी पर लगाया गया है. जबकि ये बदलकर दूसरे जिला में चले गए हैं. इसी प्रकार तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा में मध्य विद्यालय जमुआरा पथरैटा के शिक्षक चन्द्रिका पासवान को लगाया गया है, जबकि इस शिक्षक की मौत हो चुकी है. वहीं अभ्यास मध्य विद्यालय में मध्य विद्यालय मेहूंस के शिक्षक शैलेन्द्र किशोर शरण को लगाया गया है. जबकि ये सेवानिवृत हो चुके हैं.

लिस्ट जारी.
लिस्ट जारी.

मैट्रिक परीक्षा को लेकर डीएम-एसपी ने किया संयुक्त आदेश जारी
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 को स्वच्छ, निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए डीएम इनायत खान और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने संयुक्त आदेश जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के माध्यम से आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का आयोजन 17 से 24 फरवरी दोनों पालियों में होगी. प्रथम पाली 09:30 बजे से 12:45 बजे तक और दूसरी पाली 01:45 अपराह्न से 05 तक निर्धारित है. प्रथम पाली के परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 09:20 बजे और द्वितीय पाली के परीक्षार्थियों का प्रवेश 01:35 बजे के बाद नहीं होगा.

इसके पहले परीक्षार्थियों को अपने-अपने केंद्र में प्रवेश कर लेना होगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा को शांतिपूर्ण, स्वच्छ और निष्पक्ष और कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने के लिए पांच स्तरीय दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. गस्ती उड़नदस्ता दल, उत्तर प्रश्न पुस्तिका संग्रहण दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी आदि प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: आज CM नीतीश राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से करेंगे मुलाकात

25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति
सभी केंद्र अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मुख्य प्रवेश द्वार पर इन सघन तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिलाएं. महिला परीक्षार्थियों को कपड़े का अस्थाई घेरा तैयार कर केवल महिला दंडाधिकारी और महिला बल ही उसकी तलाशी करेगी. प्रतिनियुक्त शिक्षक और अन्य कर्मचारी अपने साथ परीक्षा कार्य से संबंधित वैध कागजात के अतिरिक्त कोई भी कागजात के लेकर केंद्र पर नहीं ले जाएंगे. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. प्रत्येक 500 परीक्षार्थियों पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है. 25 परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है.

परीक्षार्थियों की जांच घोषणा पत्र पर अंकित करेंगे वीक्षक
प्रतिनियुक्ति रेंडमाइजेशन के आधार पर करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिया गया है. संयुक्त आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी वीक्षक प्रत्येक दिन प्रत्येक पाली परीक्षा शुरू होने के पूर्व घोषणा पत्र में अंकित करेंगे. साथ ही उनके निर्धारित 25 परीक्षार्थियों की जांच उनके माध्यम से की गई है इसकी भी जानकारी देंगे. सभी स्टैटिक दंडाधिकारी और सभी वीक्षक को निर्देश दिया गया कि 07 बजे तक अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित रहेंगे. सभी केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी और पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति गई है. सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगा. परीक्षा केंद्र के आसपास सभी फोटो स्टेट की दुकान को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म फिर हत्या, आरोपी के घर के पास मिली लाश

14 केंद्रों पर कुल 11692 परीक्षार्थी लेंगे भाग
जिले में संचालित कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर 11692 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. जिसमें से 5969 छात्र और 5723 छात्राएं शामिल है. वार्षिक परीक्षा के लिए शेखपुरा में संजय गांधी स्मराक महिला कॉलेज में 704, डीएम उच्च विद्यालय में 958, संस्कार पब्लिक स्कूल में 710, आरडी कॉलेज में 1045, इस्लामिया उच्च विद्यालय में 896, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय में 851, जवाहर नवोदय विद्यालय में 559 लड़कियां शामिल होगी. जबकि बरबीघा के प्लस टू उच्च विद्यालय में 942, एसकेआर कॉलेज में 954, आदर्श उच्च विद्यालय में 831, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में 790, एसएडीएन कॉन्वेंट स्कूल में 727, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय 972 और अभ्यास मध्य विद्यालय 753 छात्र भाग लेंगे.

4 बनाए गए आदर्श परीक्षा केंद्र
शेखपुरा के चार परीक्षा केंद्र को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें आरडी कॉलेज, इस्लामिया उच्च विद्यालय, संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज, संस्कार पब्लिक स्कूल को बनाया है. सभी मॉडल केंद्र को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा. इसके साथ ही सभी केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य कर्मी को भी तैनात की जाएगी और परीक्षा देने आ रहे सभी विद्यार्थियों की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग आदि की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated :Feb 12, 2021, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.