ETV Bharat / state

शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक: नौकरी के नाम पर युवकों से धोखा, मांग रहे फिरौती

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:00 PM IST

बिहार के शेखपुरा के 11 नाबालिग बच्चों को काम दिलाने का झांसा देकर कश्मीर में बंधक बनाया गया है. इनके परिजनों से फोन करके अब फिरौती की डिमांड की जा रही है. पैसे न देने पर दूसरी कंपनी को बेच देने की धमकी दी जा रही है. परिजनों ने शेखपुरा डीएम से गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर-

शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक
शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक

शेखपुरा: बिहार के शेखपुरा में 11 नाबालिग बच्चों को काम दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. सभी बच्चों को शेखपुरा के पानापुर से कश्मीर ले जाया गया जहां उन्हें बंधक (Laborers Of Sheikhpura Were Taken Hostage) बना लिया गया. अब परिजनों के फोन पर फिरौती की डिमांड की जा रही है. इस मामले में आशंकित परिजनों ने शेखपुरा डीएम सावन कुमार से मुलाकत कर उनको ज्ञापन सौंपा है और उनकी सकुशल घरवापसी कराने की गुहार लगाई है. बता दें कि बंधक बने सभी नाबालिग हैं और उन्हें पैसे का लालच देकर काम करवाने के लिए जम्मू कश्मीर ले जाया गया था. बंधक बने सभी बच्चे नाबालिग हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर खुशी अपहरण केस: पटना हाईकोर्ट ने CBI को सौंपा जांच का जिम्मा, अभी तक नहीं मिला सुराग

शेखपुरा के 11 मजदूर कश्मीर में बंधक : बताया जाता है कि शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के पानापुर गांव के 11 युवकों को झारखंड के दंगवार गांव का ठेकेदार काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले गया और वहां से सभी को कश्मीर भेज दिया गया है. जब युवकों ने इसका विरोध किया तो सभी को कश्मीर में ही बंधक बनाकर उनके परिजनों से फोन कर एक लाख बीस हजार रुपये की मांग की गई. तत्काल रुपये नहीं भेजने पर इन लोगों को दूसरी कंपनी में छह महीने का एग्रीमेंट कर भेजने की बात कही जा रही है.

मिल रही धमकी, मांगी जा रही फिरौती: ग्रामीणों ने बताया जिस फोन नंबर से पैसों की मांग की गई है, वो नंबर 9682589578, 7600397011, 9103123119 और 9398371829 है. परिजनों ने बताया कि 13 अक्टूबर को आखिरी बार बच्चों से बात हुई थी. जहां वे सभी डरे सहमे हुए थे. बच्चों ने बताया कि इन लोगों के द्वारा दो तीन दिनों मे ठिकाना बदल दिया जाता है और धमकी दी जाती है कि यदि जल्दी पैसा नहीं आया तो दूसरे कंपनी में बेच देंगे.

''कश्मीर में बंधक बच्चों से 13 अक्टूबर को आखिरी बार बात हुई थी. सभी डरे हुए है. दो तीन दिन में लगातार उनका ठिकाना बदल दिया जाता है. कहा जाता है कि जल्दी पैसे नहीं आए तो दूसरी कंपनी में बेच देंगे. इसलिए, सरकार और जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द सभी बच्चों को घर वापसी कराए. हम लोग बहुत घबराए हुए हैं.'' - बंधक लड़कों के परिजन

झारखंड का रहने वाला है किडनैपर: परिजनों ने बताया कि 7 अक्टूबर को झारखंड के ठेकेदार प्रकाश सोनी काम दिलाने का झांसा देकर पानापुर गांव के 11 लड़कों को दिल्ली ले गया था. प्रकाश सोनी पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार गांव का निवासी है. उसने बंगाली पासवान के बेटे सोहित कुमार और उजाला कुमार, विनोद पासवान के पुत्र सौरभ कुमार, शंभू पासवान के पुत्र प्रहलाद कुमार, प्रभु पासवान के पुत्र सदासी कुमार, गुड्डू पासवान के पुत्र बीरबल कुमार, रुदल पासवान के पुत्र श्याम कुमार, उमाशंकर पासवान के पुत्र नाटू कुमार, रघुवंश राम के पुत्र पारस कुमार, सरोवर राम के पुत्र राहुल कुमार एवं राजेश पासवान के पुत्र संदीप कुमार सहित 11 लोगों झांसे में लकर दिल्ली ले गया था. लेकिन यहां से उन्हें कश्मीर भेज दिया गया. अब उन्हें बंधक बना लिया गया है जिसे छोड़ने के एवज में फिरौती मांगी जा रही है.

''डीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही बच्चों को सकुशल घर वापस लाएंगे.'' - तारिक अनवर, प्रखंड प्रमुख

Last Updated :Oct 17, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.