ETV Bharat / state

शिवहर में लॉकडाउन के नियमों का किया जा रहा उल्लंघन, SDM ने सील की दुकान

author img

By

Published : May 10, 2021, 8:28 PM IST

एसडीएम ने की कार्रवाई
एसडीएम ने की कार्रवाई

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं एसडीएम ने सड़क पर उतरकर उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.

शिवहर:जिला पदाधिकारी सज्जन राजशेखर के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने सख्त कार्रवाई की है. सड़क पर बेवजह घूमने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त दिखाई दिया. एसडीएम ने निर्धारित समय सुबह 11 बजे के बाद दुकान खोलने के आरोप में नगर पंचायत वार्ड नंबर-15 में रामानुज तिवारी के दुकान को सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें: कैमूर: गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरे थानाध्यक्ष, दिए निर्देश

बेवजह घूमने वालों को लगाई गई फटकार
शहर के जीरो माइल चौक, राजस्थान चौक, गांधी चौक, दुर्गा सब्जी मंडी चौक, राजस्थान चौक, सिनेमा हॉल चौक सहित शहर के विभिन्न जगहों पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद इश्तियाक अली अंसारी ने निगरानी की. इस दौरान अनावश्यक सड़क पर पैदल और वाहन से चलने वाले लोगों को फटकार लगाया. इसके साथ ही चालान काटने की बात कही.

ये भी पढ़ें: बेतिया: लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर एक दुकान को किया गया सील

ग्राहकों को दी गई हिदायत
एसडीएम ने ग्राहकों को भी हिदायत दिया कि सुबह 11 बजे तक समान खरीदकर सुरक्षित घर लौट जाएं. संकट की इस घड़ी को समझे और कोरोना संक्रमण से खुद बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें. एसडीएम ने बताया है कि लॉकडाउन लोगों की सुरक्षा के लिए लगाया गया है. लेकिन कुछ लोग इसका मजाक बनाने में लगे हैं.

गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
ई-पास के माध्यम से वाहन का गलत परिचालन करने पर एसडीएम ने कड़ा रुख अख्तियार किया. उन्होंने ने कहा कि ई-पास के गलत इस्तेमाल करने वाले के खिलाफ गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई होगी. इसके साथ ही वाहनों को जब्त किया जाएग और गाड़ी मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.