ETV Bharat / state

मिठाई दुकान चलाने वाला निकला बाइक चोर गिरोह का सरगना, शिवहर पुलिस ने दबोचा

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 10:58 PM IST

Sheohar Crime News शिवहर में बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार (Leader Of Bike Thief Gang Arrested In Sheohar) किया गया. वह लोगों की आंखों में धूल झोंकने के लिए मिठाई की दुकान चलाता था. पुलिस ने उसे चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है.

शिवहर में बाइक चोर का सरगना गिरफ्तार
शिवहर में बाइक चोर का सरगना गिरफ्तार

शिवहर: बिहार के शिवहर में बाइक चोरी (Bike Theft In Sheohar) की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी. ऐसे में बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने को लेकर एसपी अनंत कुमार राय (SP Ananth Kumar Rai) ने सभी थानों को सख्त निर्देश दिए थे. इसी क्रम में नगर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाईकल चोर के सरगना को मथुरापुर गांव से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें: नवादा में बैंक मैनेजर की बाइक चुरा ले गए चोर, घटनाक्रम CCTV में कैद

मिठाई की दुकान चलाने वाला निकला सरगना: मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सामर्थ्य कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर का सरगना नन्दकिशोर प्रसाद दिखावे के लिए मथुरापुर बजार पर मिठाई की दुकान चलता है. इसी दुकान से बाइक चोरी का घटना का अंजाम देता था. इसके बाद लोगों को भ्रम में रखने के लिए मिठाई की दुकान पर बैठा करता था.

सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नंबर प्लेट बदलकर मोटरसाइकल चोरी की घटना को अंजाम देता था. उसके पास चोरी की स्पलेंडर और ग्लैमर मोटरसाईकल भी बरामद हुई है. थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि इसके विरुद्ध पूर्व में भी बाइक चोरी का मामला दर्ज है. आरोपियों के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.