ETV Bharat / state

शिवहर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 30वीं पुण्यतिथि, कांग्रेस कार्यालय परिसर में लगाया गया मेडिकल शिविर

author img

By

Published : May 21, 2021, 5:27 PM IST

मेडिकल शिविर
मेडिकल शिविर

जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय परिसर में देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों की जांच कर दवाइयां भी दी गई.

शिवहर: कांग्रेस पार्टी के कार्यालय परिसर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद असद के नेतृत्व में मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में आए हुए लोगों की बीपी जांच सहित कई बीमारियों की जांच की गई. साथ ही उक्त बीमारी से निजात को लेकर दवाइयां भी दी गई. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता संकट के इस समय मे जिले के लोगों के साथ खड़े हैं. किसी को भी परेशानी होने पर हर संभव मदद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: जमुई: कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई राजीव गांधी की पुण्यतिथि, जरूरतमंदों को बांटा राशन

मास्क का वितरण
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. जिसके बाद उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया. जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का वितरण किया.

ये भी पढ़ें: नवादा: कांग्रेस कार्यालय में पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गयी

बलिदान को किया गया याद
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने बताया कि राजीव गांधी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. देश को तकनीकी रूप में विकसित करने का उनका प्रयास ही है, जिसका श्रेय वर्तमान केंद्र सरकार ले रही है. उनके माध्यम से दूसरे देशों से बनाये गये संबंधों को वर्तमान सरकार तोड़कर देश को रसातल में पहुंचाने पर लगी हुई है.

कई लोग उपस्थित
बता दें कि 21 मई 1991 के दिन देश के प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. 21 मई का दिन इतिहास में एक दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. इस मौके पर कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.