ETV Bharat / state

सारण में ट्रक की ठोकर से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 9:27 PM IST

युवक की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर किया अगजनी
युवक की मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम कर किया अगजनी

छपरा में सड़क हादसा (Road Accident In Chapra) हो गया. ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच 19 जाम कर आगजनी कर हंगामा किया. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा: बिहार के सारण में सड़क हादसे में युवक की मौत (youth dies in road accident in saran) हो गई. घटना जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र की है. जहां धर्मपुरा गांव निवासी 32 वर्षीय मुहम्मद नजरुल्लाह घर से रोज की तरह छपरा में कम्प्यूटर क्लास करके शाम को वापस लौट रहा था. इसी दौरान विष्णुपुरा ओवर ब्रिज के समीप अनियंत्रित ट्रक ने उसे ठोकर मार दी. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-सहरसा में तेज रफ्तार का कहर, टैंकर ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत

ट्रक की ठोकर से युवक की मौत: स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल मोहम्मद नजरुल्लाह को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी. युवक की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय लोगों ने संध्या पांच बजे से छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 को आरा छपरा पुल के पास जाम कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने सड़क पर अगजनी भी कर दी. इस घटना के बाद मुफस्सिल थाना, डोरीगंज थाना समेत कई अन्य थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर जाम को खत्म करवाया. घटान के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-तेज रफ्तार बस ने गिट्टी लदे ट्रक को मारी टक्कर, बस चालक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.