सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
Published: Apr 25, 2022, 7:03 PM


सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
Published: Apr 25, 2022, 7:03 PM
वैशाली में सड़क हादसा (Road Accident in Vaishali) हुआ है. दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोग सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और मृत युवक की बाइक को ले जाने के लिए एक टैम्पो को रोका लेकिन टैम्पो चालक भागने के फिराक में पुलिसकर्मी को ही सड़क पर घसीटता चला गया. पढ़ें पूरी खबर...
वैशाली: बिहार के वैशाली में एक युवक की सड़क हादसे में मौत (youth died in Road Accident) हो गई. वह अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था. तभी हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर स्थित इमादपुर के पास दूसरी बाइक ने सामने से टक्कर मार दी. इस हादसे से नाराज स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिस वजह से करीब एक घंटे तक एनएच 22 पर जाम की स्थिति बनी रही. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: सिवान में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत
पुलिसकर्मी को सड़क पर घसीटा: सड़क पर चल रही अफरा-तफरी के बीच एक अजीबो-गरीब वाक्या हो गया. दरअसल जाम समाप्त होने के बाद पुलिस मृत युवक की बाइक को थाना ले जाने के लिए एक ऑटो को रोकने का प्रयास कर रही थी, लेकिन ऑटो वाला रुकना नहीं चाहता था. इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने ऑटो को रोकने की कोशिश की तो उसे घसीटता हुआ ऑटो चालक भागने लगा. जिसके बाद पीछे से स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी भी दौड़ने लगे. कुछ दूर जाकर किसी तरह ऑटो को रोका गया. जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर ऑटो चालक की जमकर धुनाई कर दी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है.
यह भी पढ़ें: Road Accident In Gaya: 3 युवकों की सड़क हादसे में मौत, आक्रोशित लोगों ने वाहनों को फूंका
शादी का कार्ड बांटने गया था युवक: जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा बीती रात रविवार को हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 के पास हुआ था. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी निवासी सोहन कुमार के रूप में हुई है. वह अपने एक सहयोगी के साथ बहन की शादी का कार्ड बांटने इमादपुर बाइक से आया था. इसी दौरान दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई. जिससे सोहन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज पटना में चल रहा है. इसी घटना के विरोध और मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोग हाजीपुर मुजफ्फरपुर एनएच 22 जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
