ETV Bharat / state

Accident In Saran: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, बाइक से जा रहा था घर

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 10:37 PM IST

सारण में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर (Truck Hits Bike in Saran) मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना मुबारकपुर गांव के फोरलेन के पास की है. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भागने में सफल रहा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है.

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा घटनास्थल पर हुई मौत
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा घटनास्थल पर हुई मौत

सारण: सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव के समीप फोरलेन पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर (Road Accident in Saran) मार दिया. जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर मौत (Onw Killed in Road Accident in Saran) हो गई. पुलिस को हादसे की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बड़की सवरी गांव निवासी कैलाश महतो का 25 वर्ष उम्र तेजन कुमार महतो के रूप में गई है.

ये भी पढ़ें : पटना में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मामा-भांजे की मौत

ट्रैक्टर पहुंचा कर बाइक से जा रहा था घर : घटना के संबंध में बताया जाता है कि तेजन कुमार महतो ट्रैक्टर चलाता था. वह डोरीगंज निवासी ट्रैक्टर मालिक के घर ट्रैक्टर जमा करने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहा था. उसी बीच गड़खा थाना अंतर्गत मुबारकपुर फोरलेन के समीप अनियंत्रित ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. हादसे में उसकी मौत मौके पर हो गई.

चालक ट्रक लेकर मौके से फरार : दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकलने में सफल रहा. सूचना के बाद गड़खा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी गई.सूचना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें : Accident In Bagaha: अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत, ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.