सारण में ट्रक की ठोकर से 2 युवक घायल, गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर

author img

By

Published : Feb 10, 2022, 7:50 PM IST

सारण में ट्रक की ठोकर से दो घायल

बिहार में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं. छपरा में ट्रक ने दो युवकों को ठोकर मार दिया. दोनों को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पांच दिनों के भीतर ब्रेकर बनाने की मांग की है.

सारण: बिहार के सारण में सड़क हादसा (Road Accident In Saran) हो गया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेहीया बसाढ़ी फोर लेन मोड़ के पास ट्रक की ठोकर से दो युवक गंभीर रूप से घायल (Truck Hit Two Youths In Chapra) हो गए. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. दोनों युवक स्थानीय बसाढ़ी गांव के हैं.

ये भी पढ़ें-पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल

सड़क दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जिसमें लोग घायल हो जाते हैं, या उनकी मौत हो जाती है. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं देता है. गुस्साए ग्रामीण मौके पर वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे. वहीं लोग इस जगह पर अविलंब ब्रेकर बनवाने और घायलों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को खत्म कराया. उसके बाद स्थिति सामान्य हुई. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. मेहीया निवासी विजय सिंह ने बताया कि अंचलाधिकारी द्वारा मौखिक आश्ववासन दिया गया है. पांच दिन में उस जगह पर ब्रेकर बनवा दिया जाएगा. वहीं नहीं बनने पर फिर से सड़क जाम किया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.