ETV Bharat / state

सारण में बालू को लेकर जमकर गोलीबारी, दो की मौत

author img

By

Published : Aug 20, 2019, 6:23 PM IST

सोनपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोग नाव पर बालू लादकर सैदपुर के पहलेजा घाट ले जा रहे थे. इसी बीच दिघवारा क्षेत्र के दबंगों ने उनसे रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर नाविक, बालू मजदूर और दबंगों के बीच मारपीट हुई.

मृतक

सारण: लाल बालू के खेल ने न जाने कितनों को मौत के घाट उतार दिया है. जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र में बालू की रंगदारी वसूली को लेकर धंधेबाजों और नाविकों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई.

क्या है मामला ?
दरअसल, सोनपुर थाना क्षेत्र के कुछ लोग नाव पर बालू लादकर सैदपुर के पहलेजा घाट ले जा रहे थे. इसी बीच दिघवारा क्षेत्र के दबंगों ने उनसे रंगदारी की मांग की. विरोध करने पर नाविक, बालू मजदूर और दबंगों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड गोलियां भी चली. जिसमें नाव पर सवार एक मजदूर इंदल सिंह की मौत हो गई. इंदल सिंह की मौत के बाद मामला और तूल पकड़ लिया. नाविकों ने फौरन अपने साथियों को बुलाकर बालू धंधेबाज की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस पूरी घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया.

saran
मृतक के परिजन

तीन लोगों की हुई गिरफ्तारी
इस पूरे मामले में अकिलपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद तीनों को दिघवारा पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गए आरोपी साहपुर थाना क्षेत्र के हरराम चक निवासी शैलेश राय, अकिलपुर थाना स्थित सलहली गांव निवासी कृष्णा राय और मुकेश राय शामिल हैं.

देखिए खास रिपोर्ट

पुलिस ने जब्त किया देसी कट्टा
पुलिस ने इनसे एक देसी कट्टा और दो बाइक जब्त किया है. घटना के बाद रात भर कई थानों की पुलिस शव को खोजने में लगी रही. सुबह में शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा के सदर अस्पताल में भेज दिया.

जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान दिघवारा पुलिस रविन्द्र कुमार ने बताया कि बालू की रंगदारी को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना की अभी जांच की जा रही है. पड़ताल के बाद ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

Intro:SLUG:-DIYRA ILAKE ME KHUNI SANGHARSH
ETV BHARAT NEWS DESK
F M:-DHARMENDRA KUMAR/ RASTOGI/ SARAN/BIHAR

Anchor:-लाल बालू के खेल ने न जाने कितने को मौत के घाट उतारा होगा और साथ ही कितने अधिकारी व कनीय पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी हो चुकी हैं लेकिन इसके खेल में जिसने भी हाथ लगाया वह मौत के घाट उतार दिए गए है या तो उनका तबादला करा दिया गया हैं, इसी लाल बालू को लेकर एक बार फिर दिघवारा का गंगा दियरा इलाका रक्तरंजित हुआ है.

सारण के दिघवारा व पटना के दानापुर के बीच अकिलपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात रामदास चक पिपरा दियारा के आस-पास बालू की रंगदारी वसूली को लेकर लाल बालू के धंधेबाजों व नाविकों के बीच मारपीट के बाद दर्जनों चक्र गोलियों की गूंज दियरा इलाक़ो में गूंज उठी जिसमें नाव पर सवार एक व्यक्ति को गोली लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक रंगबाज को स्थानीय लोगों ने पिट पिट कर मौत के घाट उतार दिया.
Body:पुलिस ने इस मामले में अकिलपुर थाने की पुलिस द्वारा तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर दिघवारा पुलिस को सौंप दिया गया है. जिनमें साहपुर थाना के हरसाम चक गांव निवासी शैलेश राय, अकिलपुर थाना क्षेत्र के सलहली गांव निवासी कृष्णा राय एवं मुकेश राय शामिल है. वहीं पुलिस ने एक देशी कट्टा और दो बाइक भी जब्त किया है. घटना के बाद रात भर कई थानों की पुलिस शव को खोजने में लगी रही लेकिन सुबह में शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.

Byte:-रविन्द्र कुमार, चौकीदार, दिघवारा थाना, सारणConclusion:मालूम हो कि सोनपुर थाना क्षेत्र सैदपुर गांव के लोगों ने नाव पर बालू लादकर उसे पहलेजा घाट ले जा रहे थे इसी बीच दिघवारा थाना क्षेत्र दियारे इलाके में रामदासचक पिपरा गांव के पास दबंगो द्वारा उन लोगों से रंगदारी की मांग की गई और इसी बात को लेकर नाव पर सवार नाविक व बालू मजदूर दबंगो से भिड़ गए. जिसमें कई राउंड गोलियां भी चली हैं लेकिन अधिकारिक पुष्टि नही हुई हैं.

Byte:-रामलाल महतो, ललन महतो के परिजन


इसी बीच नाविकों के समर्थन में कई और नाविक अपनी अपनी नाव लेकर आ गए और गंगा की लहरों के बीच खूनी संघर्ष का खेल शुरू हो गया जिसमें ललन महतो की मौत गोली लगने से हो गई हैं जबकि रंगबाजी मांगने वाले इंदल सिंह को नाविकों द्वारा पिट-पिट कर मौत के घाट उतार दिया गया हालांकि शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया था.

Byte:-आशीष कुमार, इंदल सिंह के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.