ETV Bharat / state

Saran News: छपरा में बाइक लूट का विरोध करने पर मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : May 17, 2023, 11:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के छपरा में बाइक लूट के दौरान गोली मारी गई. इस घटना में बाइक सवार को पैर में गोली लगी है. वह अपने भाई को स्कूल से लाने के लिए गया था. इसी दौरान अपराधियों ने बाइक लूट ली. विरोध करने पर उसे गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

सारणः बिहार के छपरा में लूट के दौरान बाइक सवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना बुधवार की बताई जा रही है. बाइक लूट के दौरान गोली मारकर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना मशरक थाना क्षेत्र की है. मशरक-डुमरसन मुख्य पथ एनएच- 227ए राम जानकी पथ पर ब्रहमदेवा स्थान के पास अपराधियों ने गोली मार बाइक लूट ली और हथियार लहराते फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: स्कूल के छात्र का अपहरण, 3 घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार


स्कूल से भाई को लाने गया था युवकः गोली की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे. गोली लगने से घायल युवक को थाना पुलिस के सहयोग से मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाॅ अनंतनारायण कश्यप ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घायल युवक इसुआपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव के स्व वकील शर्मा के पुत्र 35 वर्षीय अखिलेश शर्मा है. बताया जा रहा है कि वह अपने बड़े भाई जगलाल शर्मा स्कूल से लाने के लिए जा रहा था. बड़ा भाई उच्चस्तर माध्यमिक विद्यालय हमीदपुर, बैकुण्ठपुर गोपालगंज में प्रभारी प्रधानाध्यापक है.

आपराधिक घटना में वृद्धिः इस दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक को रोक पीड़ित को जबरदस्ती बाइक से नीचे उतार दिया. जब उसने इसका विरोध किया तो उसे पैर में गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि अपराधियों ने विगत 1 हफ्ते के अंदर कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें लगातार हमला किया गया है और विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अभी 3 दिन पहले देर रात शादी समारोह से लौट रहे एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बुधवार को एक बार फिर बाइक लूट के क्रम में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.