ETV Bharat / state

Patna Crime News: स्कूल के छात्र का अपहरण, 3 घंटे में पुलिस ने कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार

author img

By

Published : May 17, 2023, 9:17 PM IST

पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के मिलर हाई स्कूल में पढ़ने वाले नौंवी कक्षा के एक छात्र (patna miller high school student Kidnapped ) का अपहरण कर लिया गया है. छह लाख की फिरौती मांगी गयी. पुलिस ने महज तीन घंटे में अपहृत लड़के को बरामद कर लिया. पढ़ें पूरी खबर

पटना
पटना

पटनाः राजधानी पटना के मिलर स्कूल में पढ़ने वाले नौंवी कक्षा के एक छात्र को आज बुधवार को स्कूल के पास से अगवा कर लिया गया. किडनैपर ने बच्चे को बताया कि तुम्हारे पापा का एक्सीडेंट हो गया है, जल्दी चलो. बच्चा बहकावे में आ गया. उसे लेकर अपहरणकर्ता फरार हो गए. जिसके बाद सिटी एसपी वैभव शर्मा के द्वारा एक टीम का गठन किया गया. टीम ने महज 3 घंटे में ही अगवा छात्र को बरामद कर लिया. अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: 14 वर्षों से था फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पटना पुलिस चला रही विशेष अभियान

"3 घंटे में ही बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया गया. 3 टीम का गठन किया गया था. सेल के सारी टीमों को लगाया गया. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर महज 3 घंटे के अंदर ही रंजीत पासवान को सुरक्षित बरामद कर लिया गया. तीन अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया गया"- वैभव शर्मा, सेंट्रल एसपी, पटना

छह लाख की मांगी थी फिरौतीः जिस छात्र का अपहरण किया गया था उसका नाम रंजीत पासवान उर्फ अठन्नी पासवान है. कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नगर का रहने वाला है. परिवार वालों ने बताया कि उसका अपहरण धरम कुमार के द्वारा कर लिया गया है. फोन पर छह लाख की फिरौती मांगी जा रही है. नहीं देने पर बेटे की हत्या करने की धमकी दी है. पुलिस को पता चला कि धरम कुमार बक्सर जेल से भागा हुआ अपराधी है.

तीन टीमों का गठनः जिसके बाद उसके विषय में तुरंत बक्सर जिला से सूचना प्राप्त की गयी. पता चला कि वह राघोपुर वैशाली जिला का रहने वाला है. जिसके बाद पटना के सिटी एसपी वैभव शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस टीम का गठन किया. जिसमें विधि व्यवस्था डीएसपी नूर उल हक, कोतवाली थानाध्यक्ष संजीत कुमार तथा बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को शामिल किया गया. सेल की सारी टीमों को लगाया गया. तकनीकी अनुसंधान और अन्य सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की.

ऐसे पकड़ाये अपराधीः अपहरणकर्ता ने पटना जंक्शन पर लगभग 3:30 बजे पैसा लेकर बुलाया. जिसके बाद पुलिस ने उसे बातों में उलझा कर मोबाइल को सर्विलांस पर लेते हुए कार्रवाई शुरू की. बख्तियारपुर की तरफ जा रहे अपहरणकर्ता को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद पता चला है कि अपहरणकर्ता ने अगवा बच्चे को जक्कनपुर थाना क्षेत्र में किसी दोस्त के यहां रखा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया तथा. उसके दोनों दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.