ETV Bharat / state

Patna Crime News: 14 वर्षों से था फरार अपराधी को पुलिस ने दबोचा, पटना पुलिस चला रही विशेष अभियान

author img

By

Published : May 12, 2023, 10:41 PM IST

राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. उसी कड़ी में राजधानी पटना के कई थाना क्षेत्र में कई मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें, पूरी खबर

Patna Crime News
Patna Crime News

पटना: पटना पुलिस ने लूट मामले में फरार चल रहे एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. राजीव नगर थाना क्षेत्र में 2017 में गांधीनगर के हनुमान नगर राम नगरी इलाके में घर को लोगों बंदी बनाकर 5 लाख की ज्वेलरी के साथ-साथ 80 से 90 हजार नकद रुपए लूट लिए गए थे. घटना कुल 8 अपराधी शामिल थे, जिसमें 7 अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: हथियार के साथ 8 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश

14 वर्षों से था फरारः पटना पुलिस के स्पेशल टीम ने फरार अपराधी को सोनपुर से गिरफ्तार किया है. जिसका नाम प्रिंस कुमार बताया जाता है. सोनपुर का ही रहने वाला है. वहीं बुद्ध कॉलोनी में हत्या मामले में 14 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम विजय राय बताया जा रहा है. 2009 में विजय सिंह जो कि मैनपुरा के रहने वाले थे उनकी हत्या कर दी गई थी. विजय राय, सोनपुर का रहने वाला है.

गांजा बेचते दो गिरफ्तारः कोतवाली थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की बिक्री करते दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. उनके पास से लगभग 78 पुड़िया गांजा जिसका वजन लगभग 400 ग्राम था बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रवि शंकर कुमार जो कि लालजी टोला पटना का रहने वाला है और सचिन कुमार सिंह जो कि डुमरांव बक्सर के रूप में की गयी.

मोबाइल स्नैचर धरायाः राजीव नगर में लगभग शाम के 4:00 बजे रामनगरी के पास एक व्यक्ति का मोबाइल झपट लिया गया था. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रूपसपुर थाना क्षेत्र से अपराधी को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया. साथ में एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी. मोबइल झपटमार का नाम विशाल कुमार बताया गया.

"लगातार अपराध पर अंकुश लगाने के लिए स्पेशल टीम के द्वारा कार्रवाई की जा रही है. साथ-साथ लोकल थाना के द्वारा भी कार्रवाई की जा रही है जिसमें कई कांडों का उद्भेदन किया जा रहा है. स्नैचरों पर भी खास नजर रखी जा रही है"- वैभव शर्मा, सिटी एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.