ETV Bharat / state

बटन घुमाकर सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया रसूलपुर विद्युत उपकेंद्र का उद्घाटन, लोगों में खुशी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 9:33 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बिहार के अमनौर प्रखंड में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ने 33 केवी के पावर हाउस का निर्माण कर रसूलपुर में सांसद राजीव प्रताप रूडी ने उसका विधिवत उद्घाटन किया.


छपरा : अमनौर प्रखंड के भेल्डी थाना क्षेत्र में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी द्वारा 33 केवी विद्युत उपशक्ति केंद्र रसुलपुर का उद्घाटन किया गया. इस केंद्र का लोकार्पण सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी और अमनौर विधायक मंटू सिंह, कार्यपालक अभियंता मदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में हुआ. पावर हाउस का विधिवत रूप से फीता काटा गया.

पावर हाउस का लोकार्पण : रसूलपुर उपशक्ति केंद्र चालू हो जाने से इस उप शक्ति केंद्र से जुड़े कई पंचायत में सुचारू रूप से बिजली मिलने लगेगी. जिसमें हुसेपुर, रसूलपुर, तरवारा, पैगा मित्रसेन, मदारपुर पंचायत समेत कई गांव में बिजली सुचारू रूप से मिलेगी. उद्घाटन के बाद ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया. यहां जो भी बिजली की समस्या थी उसे सांसद और विधायक ने दूर कर दिया है, लोग भी सांसद और विधायकों के प्रयासों की प्रशंसा कर रहे हैं.

''बिहार के खासकर दरबारपुरा और रसूलपुर के लोगों के लिए गुणवत्ता पूर्ण बिजली की सप्लाई आज से शुरू की जा रही है. आप सभी लोगों को इसके लिए बधाई.'' - राजीव प्रताप रूडी, सांसद, सारण

उद्घाटन से लोगों में उत्साह : इस विद्युत शक्ति उपकेंद्र का उद्घाटन करते हुए सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी. अब उन्हें निर्बाध रूप से निरंतर बिजली मिलेगी. इस समारोह में मसरख एसडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, जेई अमित कुमार, मुतुर ओझा, प्रिंस कुमार अशोक सिंह में रंजीत कुमार बबलू कुमार, चंद्रकांत कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार समेत कई दिग्गज विद्युत विभाग के कर्मचारी और काफी सख्या में स्थानीय नागरिक और जन प्रतिनिधि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.