ETV Bharat / state

छपरा में अमेजन ऑफिस से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने कैशियर को मारी गोली

author img

By

Published : Oct 6, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 3:56 PM IST

छपरा
छपरा

छपरा में अमेजन ऑफिस में लूट हुई है. कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की है. विरोध करने पर कैशियर के पैर में गोली मार दी. पढे़ं पूरी खबर..

छपरा: बिहार के छपरा में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया (12 lakh looted in Chapra Amazon office) है. यहां बाजार समिति स्थित दुदही पुल के पास अमेजन ऑफिस में दो बाइक सवार अपराधी हेलमेट पहनकर पहुंचे और वहां मौजूद कैशियर के पैर में गोली मारकर दी और कार्यालय से बैग लेकर फरार हो गए. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि कितनी रकम की लूटपाट हुई है.


ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी : पुलिस की वर्दी में आए, फिर डकैती कर 10 लाख लेकर हुए चंपत

छपरा अमेजन कार्यालय से लूटपाट: यह मामला छपरा के अमेजन कार्यालय का है. जहां पर दो बाइक सवार अपराधी आये (Loot In Amazon office From Bike) और बिना हेलमेट उतारे ही ऑफिस में घुस गये. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अमेजन कार्यालय में घुसकर उसके कर्मचारी को गोली मार दी और 12 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. अपराधियों की गोली से टीम लीडर रूपेश कुमार गंभीर रूप से जख्मी हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. इस दौरान सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार अमन ने बताया कि युवक के घुटने में गोली लगी है. गंभीर रूप से जख्मी अमेजन का कर्मचारी सिवान जिले का रहने है.

छपरा में अमेजन कैशियर के पैर में गोली मारी: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों को यह मालूम था कि यहां कार्यालय में काफी कैश मौजूद है. जिसे लूटने की फिराक में दोनों बाइक सवार पहुंचे थे. इसीलिए कैशियर के पैर पर गोली मारकर वहां आसपास के लोगों में दहशत फैलाया और इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद से ऑफिस के सारे कर्मियों में काफी दहशत है.

वहीं इस घटना के बाद सदर डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, मुफस्सिल इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बकरी चोरी कर भाग रहा स्काॅर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, घटना CCTV में कैद

Last Updated :Oct 6, 2022, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.