ETV Bharat / state

यूपी से हाजीपुर जा रहा पिकअप वैन मशरक में पलटा, पांच मजदूर घायल

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 10:36 PM IST

बिहार के छपरा जिले के मशरक थाना इलाके में यूपी से हाजीपुर जा रही पिकअप वैन गड्ढे में पलट गई. हादसे में पांच मजदूर घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पिकअप वैन पलटा, कई घायल
पिकअप वैन पलटा, कई घायल

सारण: बिहार के छपरा के मशरक मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के पास यूपी से 17 मजदूरों को लेकर हाजीपुर जा रहा पिकअप वैन अनियंत्रित होकर जेनरल स्टोर की गुमटी के काउंटर और शेड को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गई. हादसे में (Road Accident In Saran) चालक समेत पांच मजदूर घायल हो गए हैं, बाकी मजदूर बाल-बाल बच गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने घायलों को अपने कब्जे में लेकर सीएचसी मशरक में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें : छपरा में सड़क हादसाः दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत, कंबल व्यापारी थे दोनों

वहीं, क्षतिग्रस्त पिकअप वैन को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. घटना में घायल पिकअप वैन चालक वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी चुन्नी लाल यादव पिता राम एकबाल राय ने बताया कि वह यूपी के गोरखपुर से मजदूरों को लेकर एसएच-73 होकर मशरक के रास्ते वैशाली जा रहा था कि सोमवार को अनियंत्रित ट्रक से बचने के चक्कर में गढ़े में पलट गई. जिसमें सभी बाल बाल बच गए और चालक समेत पांच मामूली रूप से घायल हो गए.

मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल अमीर कुमार 30 वर्ष पिता राजेन्द्र महतो, मोहन महतो 30 वर्ष पिता देवेन्द्र महतो, विक्की कुमार पिता सजारी महतो, चुन्नी लाल पिता राम एकबाल राय, शिव वचन महंतो पिता उपेन्द्र महतो को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया है. जहां सबको प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है.

वहीं, नवादा जिले के गोविंदपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत झारखंड बॉर्डर के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार से आ रही हौंडा एक्सएल कार गड्ढे में पलट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और करीब दो तीन पलटी खाकर कार गड्ढे में पलट गई. हालांकि, हादसे में ड्राइर बाल-बाल बच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को निकालकर ड्राइवर को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, कार पटना से गिरिडीह झारखंड किसी को लेकर गया था. गिरिडीह पहुंचा कर ड्राइवर वापस आ रहा था. इस दौरान ड्राइवर जैसे ही बिहार और झारखंड बॉर्डर के नाला पर पहुंचा कि अचानक उसने ने संतुलन खो दिया और दो तीन पलटी मारते हुए कार गड्ढे में जा गिरी. गनीमत रही कि चालक जो दानापुर निवासी उदित राज था. वह बाल- बाल बच गया. इधर थानाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ड्राइवर का इलाज चल रहा है. वह खतरे से बाहर है.

यह भी पढ़ें - स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.