ETV Bharat / state

ये है लोकतंत्र की खूबसूरती: 119 साल की सन्मातो देवी ने पंचायत चुनाव के लिए डाला वोट

author img

By

Published : Sep 29, 2021, 12:46 PM IST

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी
शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी

छपरा के मांझी में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है. मतदान के जज्बे के आगे उम्र बाधा नहीं बन रही है. 119 वर्ष की सन्मातो देवी ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर जता दिया है लोकतंत्र में वोट देने का अधिकार सबको है.

सारण : भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र ऐसे ही नहीं कहा जाता है. इसकी खूबसूरती जब निखरकर सामने आती है तो गर्व से भारतीयों का सीना चौड़ा हो जाता है. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही हुआ है सारण जिले में. 119 साल की बुजुर्ग महिला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तहत सारण जिले में आज दूसरे चरण के चुनाव का मतदान जारी है.

सारण के मांझी प्रखंड में मतदान शांतिपूर्वक ढंग चल (Peaceful Polling in Saran) रहा है. अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. आज जिउतिया व्रत होने के कारण शुरुआती दौर में मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिला मतदाता (Lady Voter) ही दिखाई पड़ी. ज्यादातर बूथों पर महिलाओं की संख्या सबसे ज्यादा है क्योंकि आज व्रत होने के कारण महिलाएं पहले मतदान कर रही हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- LIVE UPDATE: दूसरे चरण का मतदान जारी, मुजफ्फरपुर में फायरिंग, बाल-बाल बचे प्रत्याशी

किसी भी बूथ पर पुरुष मतदाताओं की संख्या कम दिखी है. हालांकि मंझनपूरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में महिलाएं कई बार आपस में उलझने की स्थिति में आ गई है. क्योंकि यहां पर महिला सुरक्षाकर्मी की ड्यूटी नहीं लगाई गई है. कई महिलाओं ने इस संबंध में कहा कि इस बूथ पर महिला सुरक्षाकर्मी नहीं है.



बूथ की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस बूथ पर मझनपुरा के स्वर्गीय मनजी सिंह की पत्नी119 साल की सन्मातो देवी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि मांझी प्रखंड में दूसरे चरण में आज बिहार पंचायत के चुनाव के तहत मतदान हो रहा है. मांझी प्रखंड में 341 बूथ पर 2320 उम्मीदवार की किस्मत का फैसला मांझी प्रखंड की लगभग दो लाख जनता करेगी.

ये भी पढ़ें- तस्वीरों के जरिए देखिए बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

प्रदेश में आज जिउतिया का पर्व भी है इसके बावजूद मतदान केंद्रों को जिस प्रकार महिलाएं भी नजर आ रही है यह सब दिखा रहा है कि चुनाव को लेकर महिला मतदाताओं में किस कदर उत्साह है और महिलाओं के इस उत्साह को राज्य निर्वाचन आयोग अपनी एक उपलब्धि के तौर पर देख रहा है.

बता दें कि पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग के लिए 9,686 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. दूसरे चरण में कुल 76,289 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. दूसरे चरण में पटना जिले के पालीगंज प्रखंड, बक्सर जिले का राजपुर प्रखंड, रोहतास जिले के रोहतास व नौहट्टा प्रखंड, नालंदा जिले के थरथरी व गिरियक प्रखंड, कैमूर जिले का दुर्गावती प्रखंड में मतदान हो रहा है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

ये भी पढ़ें- Voting Percent @ 9 AM: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 7% मतदान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.