ETV Bharat / state

ये पानी का नहीं शराब का टैंकर है साहब, बिहार में ऐसे ही धड़ल्ले से चल रहा है कारोबार

author img

By

Published : Feb 8, 2020, 9:15 PM IST

चालक ने बताया कि टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब भरी गई थी. ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था.  इस दौरान पुलिस ने टैंकर को लाइनर करने वाले को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

देखिए कैसे हुआ शराब का खुलासा
देखिए कैसे हुआ शराब का खुलासा

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बाद शराब माफिया तस्करी की नई-नई तरकीब तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने जिले में शराब माफियाओं की ऐसी ही तरकीब का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है. पुलिस ने पानी के टैंकर से 330 कार्टन के अलावा 400 बोतल शराब बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है.

जिले के मांझी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पानी के टैंकर से 2 हजार 9 सौ 23 लीटर शराब की बरामदगी की है. पानी के टैंकर में शराब को इस तरह रखा गया था कि पुलिसकर्मी हैरान नजर आए. पानी के आधे टैंकर में पानी और आधे से अधिक भाग में शराब रखी हुई थी.

बरामद की गई शराब
बरामद की गई शराब

यूपी से लायी गई थी शराब
पुलिस ने जिस लाइनर को गिरफ्तार किया है. वो रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह बताया जा रहा है. गिरफ्तार टैंकर चालक यूपी के अलीगढ़ के इंद्राकालोनी निवासी सोनू कुमार है. चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच की गई. जांच के दौरान चालक ने गाड़ी के अंदर पानी होने की बात कही. इस बाबत, पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने पूरे मामले का खुलासा किया.

इस टैंकर से लायी गई शराब
इस टैंकर से लायी गई शराब

'सभी तस्करों की होगी गिरफ्तारी'
चालक ने बताया कि टैंकर के आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब भरी गई थी. ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था. इस दौरान पुलिस ने टैंकर को लाइनर करने वाले को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

देखिए कैसे हुआ शराब का खुलासा

गिरफ्तार लाइनर ने पुलिस को बताया कि शराब की डिलिवरी रसूलपुर के अलावा छपरा के कई जगहों और सिवान जिले में करनी थी. पुलिस ने शराब की डिलिवरी लेने वाले तस्करों की पहचान कर ली है, जल्द उनकी गिरफ्तारी होगी.

Intro:छपरा : जिले के मांझी पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मांझी पुलिस ने चकिया गांव से पानी भड़ी शराब की टैंकर को बरामद कर लिया है। साथ ही शराब से भड़ी पानी टैंकर की लाइनर को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। मांझी पुलिस ने शराब से लदी पानी टैंकर से 180 एमएल की 330 कार्टून के अलावा 400 बोतल  शराब बरामद की है। बरामद शराब की मात्रा 2923 लीटर बतायी जाती है। इस मामले में नये उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।Body:बिहार में शराब लाने का माफियाओं का नया प्रयोग 


बिहार में शराब बंदी के बाद शराब माफियाओं ने शराब की खेप लाने में नए नए प्रयोग कर रहे हैं। सब्जियो व साईकल की पार्ट्स के बीच शराब छुपाकर लाने की खुलासा के बाद पानी टैंकर में शराब भड़ने का नया प्रयोग है। पुलिस ने जिस लाइनर  को  गिरफ्तार किया है वह रसूलपुर थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव निवासी कुणाल कुमार सिंह बताया जाता है। गिरफ्तार टैंकर चालक यूपी के अलीगढ़ के इंद्राकालोनी की सोनू कुमार बताया जाता है।


Conclusion:यूपी से बिहार लाया जा रहा था शराब, कई माफिया चिह्नित 


स्थानीय पुलिस ने बताया कि यूपी  से बिहार में शराब के तस्कर शराब को पानी के टैंकर में छुपा कर ला रहे थे । जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर  चकिया गांव के पास पानी टैंकर को रोककर जांच किया गया। जांच के दौरान चालक ने गाड़ी के अंदर पानी होने की बात बताया। पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने टैंकर में शराब होने की बात बताई। चालक नेे बताया टैंकर केे आगे एक विशेष तरह का ढक्कन बनाकर उसमें शराब भड़ी गई थी। ढक्कन को रेडियम से पैक कर दिया गया था।  इस दौरान पुलिस ने टैंकर को लाइनर करने वाले को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लाइनर ने पुलिस को बताया कि शराब की डिलिवरी रसूलपुर के अलावा छपरा के कई जगहों  तथा सिवान जिले में  देनी दी। पुलिस ने शराब की डिलिवरी लेने वाले  तस्करों की पहचान कर ली है। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.