ETV Bharat / state

छपरा: DM ने कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को किया जागरूक, अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

author img

By

Published : Apr 14, 2021, 8:48 AM IST

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी अलर्ट मोड में आ गया है. कोरोना वैक्सीन को लेकर जिलाधिकारी लोगों को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. साथ ही लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

जिलाधिकारी ने की बैठक
जिलाधिकारी ने की बैठक

छपरा: कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रशासन पूरे तरीके से अलर्ट मोड में है. इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने नगर-निगम क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और विशेष समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ के लड़ाई में सभी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: वैक्सीन शॉर्टेज के बीच रेलवे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सिर्फ दूसरे डोज का हुआ वैक्सीनेशन

मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सभी को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क पहनने, शरीरिक दूरी का पालन करने, हाथों को सैनिटाइज करते रहने की अपील की. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना काल में बुजुर्गों और बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. यदि जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलने की बात कही.

ये भी पढ़ें: कोरोना सेकेंड वेव @पटना: 1 सप्ताह में अब तक 56 की मौत

17 केंद्रों पर किया जा रहा टीकाकरण
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने अपील करते हुए कहा कि जिनकी भी उम्र 45 साल या उससे अधिक है, ऐसे लोग अपना टीकाकरण जरूर करावाएं. शहर में 17 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. टीकाकरण केंद्रो पर ही रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था उपलब्ध है. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है. डीएम ने बताया कि टीका लगवाने के लिये उम्र और पहचान संबंधी सत्यापन के लिए आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है.

जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगवाने के उद्देश्य से 11 से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाया जा रहा है. इस दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार साबित होगा. टीका लगाने से ऐसा नहीं है कि आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे. अगर टीका लगाने के बाद आप कोरोना संक्रमित हो भी जाते हैं तो आप की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी. इससे लड़ाई लड़ने में सभी को मजबूती मिलेगी. -डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे, जिलाधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.